प्रेमिका के चक्कर में पड़ा फौजी, सिलाई मशीन से सिल डाली पत्नी की उंगलियां, जानें पूरा मामला

प्रेमिका के चक्कर में पड़ा फौजी, सिलाई मशीन से सिल डाली पत्नी की उंगलियां, जानें पूरा मामला

Soldier falls in love with girlfriend

Soldier falls in love with girlfriend

Soldier falls in love with girlfriend: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक फौजी पति ने प्रेमिका के विवाद में पत्नी की पिटाई कर दी. उसे इतना पीटा कि उसका हाथ कट गया. आरोपी पति यहीं नहीं रुका उसने पत्नी की कटी उंगली पर सिलाई मशीन चला दी. पति की पिटाई से पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी ने पीड़िता की वीडियो बनाई. उससे जबरन कहलवाया गया कि वह किसी दूसरे लड़के से बात करती है.

पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत इलाका पुलिस से की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पति ने उसे और उसके मायके वालों को जमानत के बाद जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता अपने पति से डरी हुई है.

छुट्टी पर आकर पीट दिया पत्नी को

मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाना के हाफिजगंज चौखंडी गांव की है. यहां की रहने वाली नीलम कुमारी का आरोप है कि 23 अप्रैल 2021 को गांव तुमड़िया के रहने वाले मुकेश कुमार से उसकी शादी हुई थी. मुकेश सेना में नौकरी करता है. दंपति का एक बेटा भी है. नीलम का आरोप है कि पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं. इस बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता है. मुकेश छुट्टी पर घर आया हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट कर दी.

उंगलियां पर चला दी सिलाई मशीन

फौजी पति ने धारदार हथियार से हमला करके उसकी कलाई जख्मी कर दी. इसके बाद भी जब उसका गुस्सा कम नहीं हुआ तो दोनों हाथों की उंगलियां पर सिलाई मशीन चला दी. लात-घूंसों से पिटाई करने के साथ ही सिर भी दीवार में मार दिया, जिससे उसके सिर और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाया. उससे जबरन कहलवाया गया कि वह किसी लड़के से बात करती है.