Solan panels will be installed on government buildings

सरकारी इमारतों पर लगेंगे सोलन पैनल, मंत्री अमन अरोड़ा ने दिए एनओसी प्रक्रिया तेज करने के आदेश

Minister-Aman-Arora

Solan panels will be installed on government buildings

Solan panels will be installed on government buildings : चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) की सभी सरकारी इमारतों को सोलर फोटोवोल्टिक (पी. वी.) पैनलों के साथ लैस करने के लिए पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा (Energy Resources Minister Aman Arora)  ने सभी विभागों के मुखियों को एन. ओ. सी. जारी करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं जिससे सरकारी दफ्तरों की इमारतों की छतों पर जल्द से जल्द सोलर पैनल लगाए जा सकें।

विभागाध्यक्षों के साथ ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने की बैठक / Energy Minister Aman Arora held a meeting with the department heads

यहां पेडा भवन में इस प्रोजैक्ट (Project) की समीक्षा के लिए सभी विभागों के मुखियों के साथ वीडियो कान्फ्ऱेंस (वी.सी.) मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये अमन अरोड़ा ने सम्बन्धित विभागों को पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (Punjab Energy Development Agency) (पेडा) के साथ तालमेल करने के लिए अपने विभागों के एक सीनियर अधिकारी को नोडल अफ़सर के तौर पर नियुक्त करने के लिए कहा जिससे विभागों की इमारतों को सोलराईज़ करने की प्रक्रिया को और सुचारू बनाया जा सके।

ऊर्जा क्षेत्र को कार्बन रहित बनाया जाएगा / Energy sector to be made carbon neutral

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान (Chief Minister S. Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों के लिए साफ़ वातावरण यकीनी बनाने के लिए साफ़-सुथरी ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। राज्य सरकार की यह वातावरण-अनुकूल पहलकदमी ऊर्जा क्षेत्र को कार्बन रहित बनाने में अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि सोलर पी.वी. अपने अलग-अलग लाभों के कारण नवीकरणीय ऊर्जा का सबसे पसन्दीदा स्रोत बन गया है।

यह प्रोजैक्ट रिन्यूएबल एनर्जी सर्विसेज कंपनी मोड के अधीन लागू किया जायेगा / This project will be implemented under Renewable Energy Services Company mode

वीडियो कान्फ्ऱेंस को संबोधन करते हुये अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने बताया कि यह अहम प्रोजैक्ट रिन्यूएबल एनर्जी सर्विसेज कंपनी (रेस्को) मोड के अधीन लागू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पेडा की तरफ से पहले ही अलग-अलग सरकारी इमारतों की छतों पर 88 मेगावाट की कुल क्षमता वाले सोलर पी. वी. लगाए जा चुके हैं, जो सफलतापूर्वक साफ़-सुथरी और ग्रीन ऊर्जा पैदा कर रहे हैं। इसके इलावा यह प्रोजैकट सम्बन्धी विभागों के बिजली बिलों के वित्तीय बोझ को तकरीबन 40 से 50 फ़ीसद घटा देंगे और बचत वाली रकम लोक भलाई के कामों पर ख़र्च की जायेगी।

सभी विभागों को इस क्रांतिकारी कदम के लिए आगे आना चाहिए / All departments should come forward for this revolutionary step

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद (A. Venu Prasad) ने कहा कि सभी विभागों को इस क्रांतिकारी कदम के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजग़ार के हज़ारों मौके पैदा करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह ज़्यादा लोड वाले बिजली वितरण नैटवर्क को राहत प्रदान करके बिजली घाटे को पूरा करने में भी मददगार साबित होगा।
 

ये भी पढ़ें ...

पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले; इन विभागों में निकाली जाएंगी नौकरियां, स्क्रैप पॉलिसी लाएगी सरकार

ये भी पढ़ें ...

पंजाब में 7 आईएएस व पीसीएस अधिकारी गिरफ्तार, अवैध प्लांट अलॉटमेंट में किया था घोटाला