Softening of pigeon pea and urad dal, rise in mustard oil, softening of vegetation

अरहर व उड़द दाल में नरम, सरसों तेल में तेजी, वनस्पति में नरमी

Softening of pigeon pea and urad dal, rise in mustard oil, softening of vegetation

Softening of pigeon pea and urad dal, rise in mustard oil, softening of vegetation

Softening of pigeon pea and urad dal, rise in mustard oil, softening of vegetation- नयी दिल्लीI विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर रहने के बावजूद आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल में तेजी रही जबकि वनस्पति में नरमी रही। इस दौरान अरहर दाल 200 रुपये और उड़द दाल 300 रुपये प्रति क्विंटल उतर गयी। शेष जिंसों में टिकाव रहा।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में सितंबर का पाम ऑयल वायदा 13 रिंगिट की बढ़ोतरी लेकर 3876 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, सितंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.42 सेंट की गिरावट लेकर 38.09 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मिश्रित रूख रहा। सरसों तेल 74 रुपये चढ़ गया जबकि वनस्पति 33 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया। इस दौरान मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टीके रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में नरमी रही। अरहर दाल 200 रुपये और उड़द दाल 300 रुपये प्रति क्विंटल उतर गयी। इस दौरान चना, दाल चना, मसूर दाल, मूंग दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़ी रही।

अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान चावल और गेहूं के दाम पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

दाल-दलहन : चना 7000-7100, दाल चना 8000-8100, मसूर काली 7550-7650, मूंग दाल 10200-10300, उड़द दाल 12100-12500, अरहर दाल 10800-10900 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2650-2750 रुपये और चावल : 2800-2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : चीनी एस 3740-3840, चीनी एम. 4150-4250, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4500-4600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

खाद्य तेल : सरसों तेल 13187 रुपये, मूंगफली तेल 19560 रुपये, सूरजमुखी तेल 12308 रुपये, सोया रिफाइंड 12088 रुपये, पाम ऑयल 8666 रुपये और वनस्पति तेल 11133 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।