तकनीकी शिक्षा विभाग में मर्ज होगी सोसायटी पॉलिटेक्निक

तकनीकी शिक्षा विभाग में मर्ज होगी सोसायटी पॉलिटेक्निक

तकनीकी शिक्षा विभाग में मर्ज होगी सोसायटी पॉलिटेक्निक

तकनीकी शिक्षा विभाग में मर्ज होगी सोसायटी पॉलिटेक्निक

मनोहर मंत्रिमंडल की बैठक पांच अप्रैल को 

चंडीगढ़, 03 अप्रैल। हरियाणा सरकार ने पांच अप्रैल को मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा चंडीगढ़ के मुद्दे पर पांच अप्रैल को सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। पहले मनोहर सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक छह अप्रैल को बुलाई थी।
रविवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग से हुई मंत्रिमंडल की आपात बैठक में जहां विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में भी बदलाव किया गया है।
इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट में चंडीगढ़ के मुद्दे के अलावा कई अन्य मामलों पर भी चर्चा संभव है। प्रदेश के सोसायटी पॉलिटेक्निक को तकनीकी शिक्षा विभाग में मर्ज करने को लेकर भी कैबिनेट में फैसला हो चुका है। तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज द्वारा इस बाबत गठित की गई कमेटी की सिफारिश पर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी है।
सीएमओ ने मर्जर का पूरा मसौदा मुख्य सचिव को भेज दिया है। माना जा रहा है कि अगर किसी तरह की तकनीकी अड़चन नहीं आई तो मंत्रिमंडल बैठक में सोसायटी पॉलिटेक्निक को विभाग में मर्ज करने का भी निर्णय हो सकता है। सोसायटी मोड में पॉलिटेक्निक की शुरूआत पूर्व की हुड्डा सरकार में हुई थी। इन कॉलेजों का खर्चा तो सरकार उठाती है लेकिन इन पर कंट्रोल पूरी तरह से विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व महानिदेशक का रहता है। भर्तियों का फैसला भी अधिकारियों पर स्तर पर होता है। इसी के चलते विज ने मर्जर का निर्णय लिया था।