समाजसेवी संजीव राणा द्वारा तैयार रोटो नार्थ की प्रभावी वृत्तचित्र का हुआ पीजीआई चंडीगढ़ में सम्मान

समाजसेवी संजीव राणा द्वारा तैयार रोटो नार्थ की प्रभावी वृत्तचित्र का हुआ पीजीआई चंडीगढ़ में सम्मान

Social Worker Sanjeev Rana honored at PGI

Social Worker Sanjeev Rana honored at PGI

-पीजीआई चंडीगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डा.विपिन कौशल ने किया संजीव राणा को सम्मानित 

चंडीगढ़। Social Worker Sanjeev Rana honored at PGI: अंग प्रत्यारोपण एवं अंग दान के प्रति जागरुक करने वाले बेहतरीन वृत्त चित्र के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डा. विपिन कौशल ने समाजसेवी संजीव राणा  को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (आरओटीटीओ) यानी रोटो नार्थ की यात्रा पर आधारित वृत्तचित्र विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए संजीव राणा को यह सम्मान दिया गया है।

प्रोफेसर कौशल ने बताया कि  इस परियोजना पर आधारित वृत्त चित्र निःशुल्क बनाया गया है,जिसमें सामाजिक कार्यों के प्रति समाजसेवी संजीव राणा की प्रतिबद्धता दिखाई देती है।  उन्होंने शानदार तरीके से रोटो नॉर्थ द्वारा किए जा रहे अमूल्यकार्यों पर इस वृत्त चित्र के माध्यम से प्रकाश डालने का कार्य किया है, जोकि अंग प्रत्यारोपण और दान से जुड़े महत्वपूर्ण विषय की ओर ध्यानाकर्षण करता है।यह डॉक्युमेंट्री न केवल एक दृश्य कृति है, बल्कि अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रेरक भीहै,क्योंकि इसमें कहानी कहने के कौशल ने रोटो नॉर्थ की चुनौतियों और जीत को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया है, जिसने इसे देखनेवाले सभी लोगों पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है।