सोशल मीडिया संगीत को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने में निभा रहा अहम भूमिका- सुखविंदर सिंह

सोशल मीडिया संगीत को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने में निभा रहा अहम भूमिका- सुखविंदर सिंह

Social media is Playing an Important Role

Social media is Playing an Important Role

नागिनी सुखविंदर सिंह ओरिजनल यूट्यूब चैनल सहित सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा 

पार्टी, क्लब कल्चर को दर्शाया गया है, मुकेश ऋषि आएंगे नजर नागिनी की वीडियो में मुख्य भूमिका में 

Social media is Playing an Important Role: बॉलीवुड हिट गानों जय  हो  , चक  दे , छैया  छैया  , हौले हौले  से हवा  , बंजारा  , बंजारा  , लाइ  वी ना गई  , साकी साकी  , रमता जोगी  आदि को अपनी आवाज देने वाले अनुभवी गायक और संगीतकार सुखविंदर सिंह आज भी अपनी गायकी से लोगों की खूब तारीफें बटोरते हैं। हालांकि, गायक अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, जाने माने गीतकार बाबू सिंह मान के बोलों को अपनी दमदार आवाज़ से पेश किया है गीत " नागिनी " ।  तकरीबन तीन दशक संगीत को दे चुके जाने-माने गायक सुखविंदर सिंह ने 'जय हो' जैसे ऑस्कर विनिंग गाने को गाकर देश का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया है।  गीत के बोल 
15 वर्ष तेरी  अललड़ उमरिया  ..... कुड़ी बनके नागिनी  लड़ गयी हो ......       युवाओं को थिरकने पर करेंगे मजबुर :

प्रेस क्लब में अपने नए गीत  नागिनी के बारे मे बताया कि इस बार सुखविंदर सिंह ओरिजिनल सहित अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा। बाबू सिंह मान द्वारा रचित यह  गीत विशेषतः युवाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी व क्लब कल्चर को दर्शाता है। इस गीत के बोल बाबू सिंह मान ने लिखे हैं , जिनके गीतों को मोहम्मद रफी , आशा भोंसले , शमशाद बेगम आदि गायकों ने अपनी आवाज दी है  गीत के वीडियो में जाने माने कलाकार मुकेश ऋषि आएंगे नजर । बदलाव व नयापन ही आज के युवाओं की चाहत है ,ऐसा ही प्रयास इस गीत में किया गया है , यह कहना है सुखविंदर का  ; इस मौके पर हरप्रीत सिंह सेखों ,बाबी बाजवा , निप्पी धनोआ , विजय बराड़ सहित इंडस्ट्री की शख्सियतें मौजूद रहीं।