एस एन डी पब्लिक स्कूल ने दोहराया इतिहास, 25 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए किया क्वालीफाई

एस एन डी पब्लिक स्कूल ने दोहराया इतिहास, 25 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए किया क्वालीफाई

SND Public School Repeated History

SND Public School Repeated History

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: SND Public School Repeated History: एस.एन.डी.पब्लिक स्कूल पलवल के विद्यार्थियों ने पुन दोहराया इतिहास आज जैसे ही जेईई मेंस का रिजल्ट आया वैसे ही एस.एन.डी. पब्लिक स्कूल पलवल के छात्रों में उत्साह व उमंग की लहर उमड़ पाड़ी। क्योंकि इस स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है इनमें सबसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी राहुल बंसल ने 99.78 परसेंटाइल, नरेंद्र 99.56 परसेंटाइल, सचिन 99.51 परसेंटाइल, जतिन 99.47 परसेंटाइल,  व तरुण चौहान ने 99.35 परसेंटाइल के साथ  16 अन्य विद्यार्थियों ने भी जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है।

SND Public School Repeated History

एसएनडी स्कूल के विद्यार्थी इस क्षेत्र में लगातार उत्कर्ष प्रदर्शन करते आ रहे हैं व हर साल की भांति इस साल भी उन्होंने एक नया इतिहास रचा है जिसमें 25 बच्चों ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई करते हुए अपने क्षेत्र व अपने परिवारजनों के लिए खुशियां बटोर कर लाए हैं तथा अब इन बच्चों से आगे उम्मीद है कि ये बच्चे जेईई एडवांस्ड में भी अच्छे अंक प्राप्त कर उसे क्वालीफाई करेंगे तथा एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में जगह हासिल करेंगे । इस खुशी के मौके पर स्कूल के सचिव रघुराज डागर का कहना है कि यह सफलता स्कूल के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों व उनके परिवारजनों की देखरेख व कड़ी मेहनत का नतीजा है स्कूल प्रबंधक ने इस अवसर पर सभी अभिभावकों विद्यार्थियों में अध्यापकों को शुभकामनाएं दी।