दारूबाज बंदर का खौफ! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है पूरी शराब
Drunken Monkey
बांदा: Drunken Monkey: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक शराबी बंदर का आतंक सामने आया है. यह बंदर शराब की बोतल(wine bottle) को मुंह में लगाकर पी जाता है. इस बंदर के आंतक से शहर के लोग बेहद भयभीत हैं. यह बंदर बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में आतंक मचाए हुए है. नगर पंचायत कार्यालय, थाना परिसर व बस स्टॉप के इर्द-गिर्द ही यह बंदर घूमता रहता है. अब तक यह बंदर कई लोगों को काट भी चुका है.
इस आतंकी बंदर की सबसे खास बात यह है कि शराबियों से बोतल छीन कर एक बार में ही शराब को गटक जाता है. इसके बाद यह नशे में आ जाता है. नशे में धुत्त बंदर रसोई घर में खाना बनाती हुई औरतों को भी छेड़ता है. महिलाओं को रसोई में खाना बनाना मुश्किल कर देता है.
इसके साथ ही मार्केट में फल विक्रेताओं से सेब और अंगूर छीन कर बंदर भाग जाता है. बंदर की हरकतों से घर में काम करने वाली महिलाएं और मार्केट के फल विक्रेता खासा परेशान हैं. शराबियों से उनकी बोतल छीन कर भी यह बंदर पी जाता है. आसपास के लोगों ने इस बंदर का शराब पीते हुए वीडियो और फोटो भी खींचे हैं. जो कि अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हैं.
कई लोगों को बंदर ने काटा (Monkey bitten many people)
इस बंदर ने शहर के कई लोगों को काट भी लिया है. शहर के ही सर्वेश खरे की 6 वर्षीय बेटी यति खरे को काट कर घायल कर दिया है. इसके साथ ही करण सिंह और अजय पाल को भी यह बंदर काट चुका है. यति खरे के पिता सर्वेश खरे ने बताया की मैंने अपनी बेटी को जिला चिकित्सालय ले जाकर दो रेबीज के इंजेक्शन लगवाएं हैं. बेटी को एक इंजेक्शन अभी और लगवाना है. बंदर के काटने से भविष्य में बेटी को कोई दिक्कत न इसलिए डॉक्टर से प्रॉपर्ली इलाज करवा रहे हैं.
बंदर को पकड़ने में लगी वन विभाग की टीम (Forest department team engaged in catching monkey)
शहर में आतंक का पर्याय बन चुके इस बंदर को स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम से पकड़वाने की मांग की है. वन विभाग बांदा के डीएफओ संजय अग्रवाल ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एक टीम को भेज कर बंदर को जंगल में छुड़वाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बंदर से लोगों को निजात मिल जाएगा.
यह पढ़ें: