पंचकूला में झपटमार बेखोफ, अब महिला का पीछा कर बालिया छीनी
Snatcher in Panchkula fearless
Snatcher in Panchkula fearless: शहर में महिलाओं के कानों से सोने की बालियां छीनने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात को सेक्टर 16 में रिक्शा से घर जा रही महिला के कानों से बाइक सवार झपटमारो ने सोने की बालियां छीन ली। झपटमार वालो कि सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सेक्टर 14 पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश जुट गई है। दो सप्ताह में ये तीसरी वारदात है। पुलिस एक भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
सेक्टर 16 निवासी अनिता ने बताया कि वे अपनी दुकान सेक्टर 9 से अपने घर रिक्शा से जा रही थी। जैसे ही व अपने घर पहुची। तो बाइक सवार उसका पीछा करते हुए उसके घर तक आ आगये। और उसके बाद एक युवक बाइक से उतरकर रिक्शा पर चरकड़कर उसके कानों से दोनों बालिया छीनकर मौके से फरार हो गए।
तुरंत महिला ने की सूचना पुलिस को दी और मौके पर सेक्टर 16 की चौकी के पुलिस अधिकारी और क्राइम ब्रांच के तीनों टीम में भी मौके पर पहुंची। और आसपास पर लगे सीसीटीवी चेक किया गए। और एक सीसीटीवी में और वीडियो आ गई जिसमें युवक महिला का पीछा करते नज़र आ रहे है।