पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीनकर भागे
पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीनकर भागे
मोहाली। शुक्रवार शाम एक युवक से आरोपी मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस बारे राम यादव ने बताया कि वह रात के समय गांव दैड़ी से मानकपुर को पैदल जा रहा था। जब वह लिंक रोड पर उतरा तो उसे के पीछे से दो युवक बाइक पर सवार होकर आए । इस दौरान आरोपियों ने उससे मार पीट की और उस के बाद उस से मोबाइल और जेब से नकदी छीन कर फरार हो गए । क्षेत्र निवासियों ने मांग की कि रात समय पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए तांकि लुट खोस की वारदाते न हो।