Air India Express के विमान में मिला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप; DGCA कर रहा मामले की जांच

Air India Express के विमान में मिला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप; DGCA कर रहा मामले की जांच

Air India Express

Air India Express

नई दिल्ली: Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस केरल से चलकर दुबई पहुंचा. दुबई में लैंड(land in dubai) करने करने के बाद विमान के कार्गो होल्ड (cargo area) में एक सांप निकल आया. माना जा रहा है कि ये सांप केरल में ही विमान में घुस गया होगा. सांप निकलने से हड़कंप मच गया. हालाँकि तब तक सभी यात्री सुरक्षित विमान से उतर चुके थे. घटना की जांच विमानन नियामक डीजीसीए कर रहा है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737-800 विमान कालीकट(Aircraft Calicut), केरल से आया था और यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DJCA) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला, जिसके बाद हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को भी इस बारे में सूचित किया गया.

यह ग्राउंड हैंडलिंग चूक का मामला है. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और इस संबंध में उपयुक्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के संबंध में टिप्पणी के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका है. यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है.

यह पढ़ें: