Snake Ran Away With Chappal: सांप चप्पल लेकर भाग गया, देखने वाले सभी हक्का-बक्का

चप्पल लूट लेता है यह सांप! VIDEO; देखें कैसे घर आया और मुंह में चप्पल दबा गोली हो गया? देखने वाले सभी हक्का-बक्का

Snake Ran Away With Chappal

Snake Ran Away With Chappal

Snake Ran Away With Chappal : सांप... एक बेहद ही जहरीला जीव या यूं कहें कि साक्षात काल| जिसे देखते ही हमारी हवा टाइट हो जाती है| सांप (Snake) के काट लेने के डर से हम इधर-उधर भागने लगते हैं| खुद को बचाते हैं| लेकिन भैया अब खुद को तो बचाइए ही बचाइए साथ ही अब अपनी चप्पलों को भी बचाना शुरू कर दीजिए| अब आप कहेंगे ऐसा क्यों?

दरअसल, अभीतक आपने किसी सांप को चूहे या फिर मेढक को मुंह में दबाकर भागते हुए देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सांप पर भी कलयुग का प्रभाव खूब दिखा है| वीडियो (Snake Viral Video) में सांप मुंह में चप्पल दबाकर भाग रहा है| यह घटना (Saanp Chappal Lekar Bhag Gya) अपनेआप में सबको ही हैरान कर रही है| क्योंकि शायद ऐसी यह पहली घटना है| इससे पहले सांप को चप्पल मुंह में दबाए नहीं देखा गया| लोग हैरान हैं कि एक सांप भला चप्पल मुंह में कैसे दबा सकता है और क्यों? फिलहाल, कुछ भी हो सांप तो चप्पल लेकर गोली हो गया|

IFS अधिकारी भी भौचक्के

इधर, आम लोग ही नहीं बल्कि फारेस्ट विभाग के अधिकारी भी इस घटना (Snake Chappal Viral Video) को देखकर सन्न हैं| तभी तो ट्विटर पर बेहद चर्चित IFS अधिकारी परवीन कासवान ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन लिखा है-  ''मैं इस बात से हैरान हूं कि आखिर यह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा? उसके तो पैर भी नहीं है।''

बतादें कि, इस वीडियो को लोग बार-बार हैरानी से देख रहे हैं| यही कारण है कि सांप के अजीब कारनामे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है या यूं कहें कि ट्रेंडिंग में है| सांप के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- जैसे सत्ता में आने के बाद नेता कभी खाली हाथ नहीं लौटते वैसे ही अब सांप घर आने के बाद खाली हाथ नहीं जाते। लेकिन दुविधा ये है कि इसके तो हाथ ही नहीं हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा- जूते चुराने की रस्म हो सकती है।

30 सेकंड के वीडियो में सांप ने कमाल कर दिया

दरअसल, सांप के अनोखे कारनामे का जो वीडियो सामने आया है वो करीब 30 सेकंड का है| वीडियो कहां का है यह हमें नहीं पता लेकिन इसे देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी! वीडियो में दिखता है कि एक सांप एक घर की तरफ आ रहा है| जहां सांप को देख उस घर की महिला उसे भगाने के लिए चिल्लाने लगती है| सांप जब नहीं मानता तो उसपर चप्पल फेंककर मारती है| बस फिर क्या चप्पल मारने के चलते सांप के सम्मान को पहुँचती है ठेस और इसके बाद वह महिला द्वारा फेंकी गई चप्पल को झट से सीधा अपने मुंह में दबाकर हवा में फन उठाये मौके से गोली हो जाता है| इधर, महिला चप्पल के लिए चिल्लाती ही रह जाती है| मगर सांप नहीं रुकता| सांप चप्पल लेकर तेजी से झाड़ियों की तरफ भाग जाता है|

सांप का वीडियो