बीच सड़क सांप और नेवले में खतरनाक जंग; जिद ऐसी कि उसे सड़क पार नहीं करने दी, मुंह में दबोचा और झड़ियों में ले गया, VIDEO देखिए
Snake-Mongoose Dangerous Fight Viral Video Update
Snake-Mongoose Dangerous Fight: कहा जाता है कि सांप और नेवले के बीच जन्म-जन्म का बैर होता है। सांप और नेवले की दुश्मनी की कहानियां भी आपने खूब सुनी होंगी। और शायद हो सकता है कि आपने सांप और नेवले की लड़ाई भी देखी हो। अगर नहीं देखी तो आज यहां देख लीजिए। सांप और नेवले की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जाता है। सांप और नेवले की लड़ाई बड़े दिलचस्प मोड़ में हो रही है।
नेवले ने सांप को सड़क नहीं पार करने दी
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बीच सड़क पर सांप और नेवले की लड़ाई जारी है। सांप है जो कि सड़क पार कर दूसरी ओर जाना चाह रहा है जबकि नेवले को जिद है कि वह सांप को सड़क पार नहीं करने देगा। आप देखेंगे कि सांप नेवेले से भिड़ते-भिड़ाते लाख कोशिश करता है कि वह निकल जाए लेकिन नेवला सांप को नहीं छोड़ता और आखिर में मुंह में दबोचकर घसीटता हुआ झाड़ियों में ले जाता है।
देखें वीडियो