आप भी पहनते हैं जूते तो सावधान, यह VIDEO रोंगटे खड़े कर देगा
Snake In Shoes Viral Video
Snake In Shoes Viral Video : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने रोंगटे खड़े कर दिए हैं| इस वीडियो को आप भी देखेंगे तो बेहद हैरान हो जाएंगे और फिर जब भी जूते पहना करेंगे तो उन्हें एक बार अच्छी तरह से चेक जरूर किया करेंगे| रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो कर्नाटक के मैसूर का बताया जाता है|
वीडियो में दिखता है कि एक जूते के अंदर किंग कोबरा बड़े आराम से बैठा हुआ था| जैसे ही जूते को उठाया गया तो सांप फन फैलाकर फुफकार मारते हुए बाहर आकर खड़ा हो गया| गनीमत रही कि, जो शख्स जूते पहनने आया था उसने पहले ही सांप को अंदर लेटा हुआ देख लिया| वरना अगर वह ऐसे ही जूते में पैर डाल लेता तो उसका काम मिनटों में तमाम हो सकता था|
खैर, शख्स ने जैसे ही जूते के अंदर सांप देखा वह जूता छोड़कर जोर से चीख पड़ा| जिसके बाद सांप पकड़ने वाले को मौके पर बुलाया गया| फिलहाल, शख्स ही क्या... जिसने भी यह मंजर देखा वे सब डर गए। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सांप ने जूते को अपना बसेरा बनाया हो। इससे यह सीख मिलती है कि अपने जूतों को सांप की पहुंच से दूर रखें और जब भी उन्हें पहने तो अच्छे से जांच लें। वरना भारी दुर्घटना हो सकती है।
देखें वीडियो
जूते में सांप होने का एक यह वीडियो भी देंखे
बतादें कि, जूते में सांप पाए जाने के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं| हाल ही में IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने एक वीडियो शेयर किया था| सुशांता नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप सांप को सबसे अजीब जगहों पर पा सकते हैं। सावधान रहें। प्रशिक्षित व्यक्तियों की मदद लें। वरना... परिणाम खतरनाक हो सकते हैं!
देखें वीडियो