ईंधन की लकड़ी की आड़ में लकड़ी के मोच्छे तस्करी कर पंजाब ले जा रहे 14 वाहन चालकों को गगरेट पुलिस ने एक साथ पकड़ा
- By Arun --
- Thursday, 15 Jun, 2023
Smuggling of wood in the guise of fuel, 14 vehicles of Punjab caught at the block in Shivbari, Una
गगरेट:ईंधन की लकड़ी की आड़ में लकड़ी के मोच्छे तस्करी कर पंजाब ले जा रहे 14 वाहन चालकों को गगरेट पुलिस ने एक साथ पकडऩे में सफलता हासिल की है। सभी वाहन लकड़ी लेकर कांगड़ा व हमीरपुर जिला से आ रहे थे। हैरत की बात है कि ईंधन की लकड़ी ले जाने का चालकों के पास वन विभाग द्वारा जारी किया गया परमिट भी था, लेकिन वन विभाग के किसी कर्मी ने यह जानने का प्रयास ही नहीं किया कि ईंधन की लकड़ी की आड़ में पंजाब को कौन सी लकड़ी ले जाई जा रही है।
रोजाना सैकड़ों वाहन प्रदेश की वन संपदा को पंजाब पहुंचा रहे हैं और जिस प्रकार बेतहाशा कटान को अंजाम दिया जा रहा है। अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन पहाड़ गंजे ही नजर आएं। एसएचओ अशोक चौधरी ने बताया कि शिवबाड़ी के समीप लगाए गए नाके पर लकड़ी लेकर पंजाब जा रहे चौदह वाहन पकड़े हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी पड़ताल की जा रही है।