Smuggler caught with heroin

रेवाड़ी में 70 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर काबू, देखें कहां होती थी सप्लाई

Heroin

Smuggler arrested with heroin worth 70 lakhs in Rewari

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी शाहर में सीआईए ने लगभग 70 लाख रुपए कीमत की हेरोइन बरामद की है। आरोपी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर सप्लाई देने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने हेरोइन और क्रेटा गाड़ी को कब्जे में लेकर तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उसके बाद हेरोइन तस्करी के मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी सीआईए  टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के हजारीवास स्थित यादव नगर में रहने वाला अविनाश उर्फ रिंकू हेरोइन सप्लाई का काम करता है। मंगलवार की शाम पता चला कि वह सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी में हेरोइन लेकर रेवाड़ी-रोहतक हाईवे (एनएच-71) पर स्थित रामदेव ढाबा के पास सप्लाई देने आ रहा है।

सूचना के बाद सीआईए ने रामदेव होटल के आसपास घेराबंदी की। कुछ देर बाद आरोपी अविनाश क्रेटा गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचे। पुलिस ने तुरंत उसे पकडऩे की कोशिश की। इस बीच अविनाश गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और फिर उसे हिरासत में लिया।

इसके साथ ही पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जिला बागवानी विकास अधिकारी रूप सिंह को भी बुला लिया। गाड़ी की तलाश ली गई तो उसके डैशबोर्ड में एक पाउच मिला। पुलिस ने उसे खोलकर देखा तो उसमें हेरोइन थी। पुलिस टीम ने उसका वजन कराया तो वह 145 ग्राम निकली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़ी गई हेरोइन की कीमत मार्केट में करीब 70 लाख रुपए है। पुलिस अविनाश से पूछताछ कर रही है, जिससे इस मामले में और भी खुलासा किया जा सके।