स्मृति मंधाना ने आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया पहला अर्धशतक

स्मृति मंधाना ने आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया पहला अर्धशतक

स्मृति मंधाना ने आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया पहला अर्धशतक

स्मृति मंधाना ने आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया पहला अर्धशतक

ICC Women World Cup 2022: आगामी महिला विश्‍व कप 2022 में भारत ने अपने आखिरी वॉर्म-अप मैच में वेस्‍टइंडीज पर 81 रन से जीत दर्ज की. सलामी बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय महिला टीम की जीत की नायक बनी. उन्‍होंने 67 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलकर भारत को निर्धारित 50 ओवरों में 258 रन तक पहुंचाया. जवाब में विंडीज की टीम 177 रन ही बना पाई. भारत ने इससे पहले अपने बीते वार्म-अप मैच में साउथ अफ्रीका को करीबी टक्‍कर के बाद दो रन से हराया था. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मिली 1-4 से शिकस्‍त के बाद भारत का दोनों वॉर्म-अप मैच जीतना मिताली राज एंड कंपनी के लिए काफी सकारात्‍मक है.

भारत की टीम ने साल 2017 में हुए बीते महिला विश्‍व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि खिताबी मैच में टीम को शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. आज के मैच की बात की जाए तो सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाई. इसके बाद दीप्ति शर्मा और मंधाना क्रीज पर आये और दूसरे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की . मंधाना ने 67 गेंद में सात चौकों की मदद से 66 रन बनाये . चेरी अन फ्रेसर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका .

दीप्ति ने 64 गेंद में 51 रन बनाये जिसमें एक ही चौका शामिल था . कप्तान मिताली राज ने 42 गेंद में 30 रन का योगदान दिया जबकि यस्तिका भाटिया ने 53 गेंद में 42 रन बनाये . 

वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही और उसने चार विकेट 53 रन पर ही गंवा दिये . विकेटकीपर शेमेइन कैंपबेल ने 81 गेंद में 63 रन बनाये जबकि हेली मैथ्यूज ने 61 गेंद में 44 रन का योगदान दिया . इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकीं .

भारत के लिये पूजा वस्त्राकर ने सात ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि मेघना सिंह और दीप्ति को दो दो विकेट मिले . झूलन गोस्वामी ने आठ ओवर में सिर्फ 14 रन दिये.