Punjab: स्मार्ट राशन डीपू जल्द शुरू किये जाएं : लाल चंद कटारूचक्क
- By Vinod --
- Thursday, 08 Jun, 2023
Smart ration depots should be started soon
Smart ration depots should be started soon- मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और असरदार बनाने के लिए पूर्ण तौर पर वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत ख़ाद्य, सिवल सप्लाईज़ और उपभोक्ता मामले संबंधी मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की तरफ से अनाज भवन, चंडीगढ़ में इस प्रणाली के कामकाज की समीक्षा करने सम्बन्धी एक मीटिंग की गई।
मीटिंग के दौरान उनकी तरफ से यह निर्देश दिए गए कि स्मार्ट राशन डीपू जल्दी से जल्दी शुरू कर दिए जाएँ जिससे लाभार्थियों को निर्विघ्न ढंग से बनता राशन मुहैया करवाना यकीनी बनाया जा सके। इसके इलावा मंत्री ने राशन के वितरण में पारदर्शिता यकीनी बनाने के लिए स्मार्ट वेट मशीनों के टैंडर लाने के हुक्म भी दिए।
इस मौके पर उनकी तरफ से निर्देश दिए गए कि डीपू होल्डरों का लगभग 9 करोड़ रुपए का बकाया कमीशन तुरंत अदा किया जाये और चार सप्ताहों में इसकी स्टेटस रिपोर्ट दी जाये।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाकी रकम की अदायगी सम्बन्धी केंद्र सरकार के पास पहुँच की जायेगी।
इसके इलावा गेहूँ के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए हुक्म जारी किये गए कि हरेक राशन डीपू पर लाभार्थियों के बनते राशन की मात्रा पंजाबी और हिंदी भाषा में सहित हेल्पलाइन नंबर स्पष्ट तौर पर दर्शायी जाये जिससे प्रवासी लाभार्थियों को भी राशन मिलने में कोई दिक्कत न आए।
इस मौके पर मंत्री के संज्ञान में लाया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए हर डीपू पर स्मार्ट ई पोज़ मशीन उपलब्ध करवाने के लिए टैंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
मंत्री ने आगे कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के साथ-साथ डीपू होल्डरों के वाजिब हकों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।
इस मौके पर दूसरों के इलावा गुरकिरत किरपाल सिंह, सचिव, ख़ाद्य सिविल सप्लाईज़ और उपभोक्ता मामले, घनश्याम थोरी, डायरैक्टर ख़ाद्य, सिवल सप्लाईज़ और उपभोक्ता मामले उपस्थित थे।