Small plane crashes into Mount Bogart in Canada killing 6
BREAKING
अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान विनेश फोगाट ने सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से देखिए किसे चुना जिस्म से पेट की भूख मिटाने की चाह, ग्राहक तलाश रही थी 23 लड़कियां, पुलिस ने डाली रेड तो जहां से रास्ता मिला...वहीं से भागीं

कनाडा के रॉकी माउंटेन पर विमान क्रैश, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Small plane crashes into Mount Bogart in Canada killing 6

Small plane crashes into Mount Bogart in Canada killing 6

ओटावा: कनाडा के कैलगरी के पश्चिम में रॉकी माउंटेन पर शुक्रवार रात एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पांच यात्रियों और एक पायलट को लेकर विमान ने स्प्रिंगबैंक हवाई अड्डे से सैल्मन आर्म, ब्रिटिश कोलंबिया के लिए रात लगभग 8:45 बजे (0145 GMT शनिवार) उड़ान भरी और उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद लापता हो गया।

कथित तौर पर मलबा शनिवार सुबह 7:30 बजे (1230 GMT) कैलगरी से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम में एक पहाड़ी इलाके में पाया गया और सभी छह शव सफलतापूर्वक बरामद कर लिए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की गई है। घटना का कारण दुर्घटना का अभी तक पता नहीं चल पाया है।