Slogan in Support of Pakistan: तिरंगा रैली के बाद पाकिस्तान के समर्थन में लगा नारा, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
Slogan in Support of Pakistan: तिरंगा रैली के बाद पाकिस्तान के समर्थन में लगा नारा, वीडियो वायरल, मु
Slogan in Support of Pakistan: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद(Pakistan Zindabad) के नारे लगाने वाले छात्रों को स्कूल ने किया निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव(Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत गंगोह के सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल(Silver Oak Public School) द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली के दौरान कुछ छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले कक्षा 12 और 11 के 6 छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया हैं।
उधर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बताया गयाय कि आपत्तिजनक नारे लगाने वाले दो छात्र हिंदू और चार छात्र मुस्लिम हैं।