हमीरपुर में आग की भेंट चढ़ा स्लेटपोश मकान, दो लाख का हुआ नुकसान
- By Arun --
- Thursday, 11 May, 2023
Slate house caught fire in Hamirpur, loss of two lakhs
हमीरपुर:हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोहल के तहत आने वाले डलयाहू गांव में गुरुवार सुबह एक स्लेटपोश मकान में अचानक से आग लग गई। आग लगने से घर के अंदर रखा लकड़ी का सामान और इमारती लकड़ी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार डलयाहू गांव में आगजनी की यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास पेश आई है। घर से आग की लपटें उठता देख क्षेत्र के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और दमकल विभाग की टीम को सूचित किया। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गनीमत रही कि घर के अंदर कोई भी पारिवारिक सदस्य नहीं सो रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है कि परिवार ने एक अन्य जगह मकान बनाया है तथा वहीं पर पारिवारिक सदस्य रह रहे हैं। दमकल विभाग की माने तो इस भीषण अग्निकांड में परिवार को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है।