Himachal : एसजेवीएनएल ने मुख्यमंत्री को अंतरिम लाभांश का चैक भेंट किया

SJVN presented interim dividend cheque to Chief Minister
SJVN presented interim dividend cheque to Chief Minister: शिमला। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के निदेशक कार्मिक अजय कुमार शर्मा और कन्सलटेंट डा. एम.पी. सूद ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम लाभांश के रूप में 1,21,32,67,020 (121.33 करोड़) रुपये का चैक भेंट किया।
हिमाचल प्रदेश का सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में 26.85 प्रतिशत शेयर है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें....
Himachal : मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम किलाड़ का किया दौरा
ये भी पढ़ें....