बड़ी ख़बर, बिल्डर को डरा-धमकाकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में छह युवक गिरफ्तार

बड़ी ख़बर, बिल्डर को डरा-धमकाकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में छह युवक गिरफ्तार

Six Youths Arrested

Six Youths Arrested

खरड़। Six Youths Arrested: पुलिस ने बिल्डर को डरा-धमकाकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने(extortion) के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी(accused) खरड़ के बताए जा रहे हैं। खरड़ के छज्जूमाजरा स्थित सुखमनी एनक्लेव(Sukhmani Enclave) के बिल्डर नितिन नागपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीते महीने 27 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे एक कार उनके ऑफिस के बाहर रुकी। इस कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। कार से उतरते ही छह युवक उनके पास पहुंचे और पूछा कि नितिन नागपाल कौन है। जब उन्होंने कहा कि मैं ही नितिन नागपाल हूं, बताएं क्या काम है तो उनमें से एक युवक बोला कि दिल्ली से आए हो लेकिन पंजाब के कायदे-कानून पता नहीं हैं। खरड़ के अलावा शिमला में भी प्रॉपर्टी से जुड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। चुपचाप दो करोड़ रुपये दे दो नहीं तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहो। इसके बाद धमकाते हुए सभी आरोपी युवक ऑफिस के बाहर से चले गए।

यह पढ़ें: डा. इंद्रजीत वर्ल्ड फैडरेशन ऑफ़ एक्यूपंचर के कार्यकारी सदस्य

लगभग दो सप्ताह बाद 12 दिसंबर को मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले बिल्डर नितिन नागपाल का पार्टनर नवीन कुमार सुखमनी एनक्लेव पहुंचा तो देखा कि पार्किंग में बिना नंबर प्लेट की एक फोर्ड एंडेवर और एक टाटा इंडिगो कार खड़ी है। नवीन कुमार ने जब इन कारों के बारे में सुरक्षा गार्ड से पूछा तो उसने बताया कि इन दोनों कारों में सवार छह युवक जबरदस्ती धक्का-मुक्की कर कंपनी के आफिस में बैठे हैं।

नवीन कुमार ने अंदर जाकर देखा तो दो युवक रिसेप्शन और चार युवक दफ्तर में बैठे थे। नवीन कुमार ने जबरदस्ती दफ्तर में घुसने का कारण पूछा तो एक युवक बोला कि गोला राय कोटिया हूं, नितिन नागपाल कहां है। नवीन कुमार ने बताया कि नितिन नागपाल दिल्ली गए हैं। इस पर उस युवक ने कहा कि नितिन नागपाल को दो करोड़ रुपये देने को कहा था। रुपये न मिले तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

नवीन कुमार ने जब विरोध जताया तो खुद को गोला राय बताने वाले युवक ने पिस्टल निकाल कर उसे धमकी दी कि एक सप्ताह में रुपयों का इंतजाम कर लो नहीं तो हम नितिन का इंतजाम कर देंगे। बिल्डर नितिन नागपाल और नवीन कुमार ने डर वश इस घटना के बारे में किसी से कोई जिक्र नहीं किया। उन दोनों ने अपने स्तर पर इस बारे में जांच-पड़ताल शुरू की। इसी बीच 23 दिसंबर की दोपहर को नितिन नागपाल के फोन पर एक अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आई।

यह पढ़ें: मुसलमान किसी की गीदड़ भबकियों से डरने वाले नहीं है

नितिन नागपाल ने जब उस नंबर पर कॉल की तो दूसरी ओर से धमकी भरे लहजे में युवक ने कहा कि तुमने पुलिस में शिकायत कर ठीक नहीं किया है, अब इसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहो। इस धमकी से परेशान होकर बिल्डर नितिन नागपाल ने इसकी शिकायत खरड़ सिटी थाने में दर्ज करवाई।
 
बिल्डर से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को खरड़ के रहने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में कुलजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, अमृत सिंह, गौतम और मनी करवल शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।