हरियाणा पुलिस के 6 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए हुए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत
हरियाणा पुलिस के 6 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए हुए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत
मधुबन । (मदनपूरी) हरियाणा पुलिस अकादमी में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019-2020 में पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देशभर के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया। जिसमें हरियाणा पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में गणतंत्र दिवस समारोह में इन पुलिसकर्मियों का पदक अलंकरण भी हुआ। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव के निर्देश पर अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने आरटीसी भौंडसी में तैनात निरीक्षक राजीव कुमार, निरीक्षक अमन कुमार तथा उप निरीक्षक फकरूदीन, हरियाणा पुलिस अकादमी में तैनात उप निरीक्षक ओमप्रकाश, उप निरीक्षक रोहताश व उप निरीक्षक यशवंती को गृह मंत्रालय भारत सरकार से आए पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट सेवा के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री पदक से अलंकृत किया। उन्होंने गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसापत्र भी प्रदान कर सम्मानित किया तथा बधाई दी।
इस अवसर पर अकादमी के जिला उप-न्यायवादी प्रदीप कुमार, अनीता रानी, अकादमी के पुलिस उप-अधीक्षक श्री हरिन्द्र कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक कृष्ण कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक विजयपाल सिंह, पुलिस उप-अधीक्षक कप्तान सिंह, पुलिस उप -अधीक्षक सुन्दर सिंह व अकादमी का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।