Six people steal Rs 3.25 lakh from Flipkart office in Muzaffarpur
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

फ्लिपकार्ट ऑफिस में बदमाशों ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर लूटपाट की:छीने 3.25 लाख !

Half dozen men steal 3.25 lakh rupees from Flipkart office in Muzaffarpur

Six men steal 3.25 lakh rupees from Flipkart office

Muzaffarpur News:अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल से श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) जाने वाले रास्ते में मुरादपुर दुल्लह गांव के पास फ्लिपकार्ट कंपनी में करीब नौ बजे आधा दर्जन बदमाशों ने सवा तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली। 

जानकारी के मुताबिक, उस वक्त कार्यालय में कंपनी के पांच कर्मचारी मौजूद थे। वे सभी कुरियर डिलीवरी का हिसाब-किताब कर रहे थे। उसी समय तीन बाइक पर सवार छह बदमाश कंपनी के कार्यालय में पहुंचे। बदमाशों ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर कर्मियों को कब्जे में लिया और फिर लूटपाट शुरू कर दी। कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। एक कर्मचारी के सिर पर चोट लगी है। लूटपाट के बाद बदमाश भाग निकले।

कंपनी के कर्मियों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास वालों को इसकी जानकारी लगी। पीड़ितों ने घटना की सूचना ​अहियापुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है। इस संबंध में जब अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर कई बार काल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। ऑफिस के लोग अभी भी काफी डरे हुए है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने को बोल रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस कैमरे की तलाशी कर रही है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/goods-train-derailed-track-in-muhammadpur

https://www.arthparkash.com/ex-minister-of-bihar-gayatri-devi-passed-at-the-age-of-80-years