Six filled in for palampur Nagar Nigam Elections

नगर निगम पालमपुर के वार्ड दो उपरला पालमपुर में उपचुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन छह नामांकन पत्र दाखिल किए गए

Six filled in for Palampur Nagar Nigam Elections

Six filled in for palampur Nagar Nigam Elections

नगर निगम पालमपुर के वार्ड दो उपरला पालमपुर में उपचुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन छह नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी रेणु कटोच ने नामांकन दाखिल किया और कवरिंग प्रत्याशी के रूप में पूजा शर्मा ने नामांकन पत्र भरा है। कांग्रेस से राधा सूद ने नामांकन पत्र दाखिल किया और कवरिंग प्रत्याशी के रूप में रीटा जम्वाल ने नामांकन पत्र भरा है।

19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 को सायं तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

मोहल्ले की बेटी और बहु में होगी सीधी टक्कर

बिना शोरगुल भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने उपचुनाव प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरिंद कुमार की अगुवाई में रेणु कटोच से नामांकन पत्र भरवाया। राधा सूद ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ अपने निवास में जनसभा की और ढोल नगाड़े के साथ रैली निकालकर सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंची। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल भी मौजूद रहे। राधा सूद ने तीन पर्चे दाखिल करते हुए कवरिंग प्रत्याशी रीटा जम्वाल का नामांकन पत्र भरवाया। अब मोहल्ले की बेटी और बहु में सीधी टक्कर होगी।

राधा सूद ने पत्रकारों से कही ये बात

राधा सूद ने पत्रकारों से कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास व सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रहते उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करवाई थीं। उनके कार्यकाल में सरकार ने स्वच्छता के मामले में नगर परिषद को प्रदेशभर में अव्वल ठहराते हुए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया था।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/order-to-pay-compensation-of-rs-389714-to-the-insurance-company