छह नशा तस्कर हेरोइन समेत काबू
छह नशा तस्कर हेरोइन समेत काबू
मोहाली। खरड पुलिस ने छह लोगों को काबू कर उनके कब्जे से हैरोइन की खेप बरामद की। आरोपियों की पहचान प्रिंस उर्फ तरूण निवासी वार्ड नंबर ११ मोहल्ला बुर्ज वाला मोरिंडा जिला रोपड़, हरसिमरन सिंह उर्फ कर्ण निवासी गांव मड़ोली कलां, अमरजीत सिंह उर्फ जीता निवासी गांव दुलवां जिला श्री फतेहगढ़ साहिब, राहुल शर्मा ब्लाक मजगंना जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा धर्मवीर सिंह निवासी गांव व पोस्ट सारवी जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश तथा मंथन ठाकुर निवासी गांव व पोस्ट निसानी जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश को एक सूचना पुख्ता होते ही गिरफ्तार किया। सभी की तलाशी लेने पर ६५० ग्राम अफीम तथा ४०० ग्राम हैरोईन बरामद की है। उन्होने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। उन्होने बताया कि आरोपियों को खरड़ की अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। उन्होने बताया कि रिमांड के दौरान गिरोह के सरगना के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।