ओह! ...तो सिद्धू ने अपनी मां के साथ ऐसा काम किया? मीडिया के सामने बड़ी बहन ने रोते-रोते बताई पूरी कहानी
Sister Suman Toor serious allegations against Navjot Sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu) वैसे क्या कम चर्चा में रहते है कि अब उनकी चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है| और यह चर्चा ऐसी है, जो कि सिद्धू पर सवाल पे सवाल उठा रही है| दरअसल, बात यह है कि नवजोत सिद्धू की बड़ी बहन सुमन तूर (Suman Toor) ने उनपर गंभीर आरोपों का पिटारा खोला है| शुक्रवार को सुमन तूर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की| सुमन तूर ने मीडिया के सामने बताया कि वह सिद्धू की बड़ी बहन हैं| सिद्धू से वह 13 साल बड़ी हैं और अमेरिका में रहती हैं| वह चंडीगढ़ मीडिया की मदद से सिद्धू का असली चेहरा दिखाने आई हैं|
सिद्धू ने मां के साथ किया बुरा बर्ताव...
सुमन तूर ने मीडिया के सामने कहा कि सिद्धू ने मां के साथ बड़ा बुरा बर्ताव किया| 1986 में जब पिता की मौत हो गई तो सिद्धू ने मां को अलग कर दिया और खुद पैसों पर संपत्ति पर कब्जा जमा लिया| सिद्धू ने मां की बड़ी बेकदरी की| सिद्धू ने मां के साथ क्रूर सलूक किया| आखिर में सितम्बर 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक लावारिस महिला के रूप में उनकी मौत हो गई| सुमन तूर का कहना है कि सिद्धू ने पिता की मौत के बाद परिवार से बिलकुल मुंह फेर लिया और सिर्फ अपने में मगन रहे|
बहन की लाश तक देखने नहीं आये....
वहीं, सुमन तूर ने बताया कि सिद्धू की दो बहने हैं| एक मैं और एक और थी| जिसकी 2013 में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई| सुमन तूर बताती हैं कि सिद्धू ने जहां उस बहन को जीते-जी कोई सहारा नहीं दिया, वहीं मरने के बाद उसकी लाश को देखने तक नहीं आये| सिद्धू के पास इतना समय नहीं था कि वो दो मिनट के लिए अपनी बहन की लाश को देख लें|
मैं गई तो मुझसे मिलने से मना कर दिया....
सुमन तूर ने बताया कि जब अभी वह अमेरिका से यहां आईं तो सिद्धू के पास बात करने के लिए गईं| लेकिन सिद्धू ने उनसे मुलाकात नहीं की| मुझे दरवाजे से आगे नहीं बढ़ने दिया और आखिर में मुझे दरवाजे से वापिस लौटना पड़ा| सुमन तूर बताती हैं कि सिद्धू ने उनसे पूरी तरीके से सम्पर्क तोड़ रखा है| सुमन का कहना है कि सिद्धू यह सोच नहीं सकते कि उन्होने कितना गलत किया है और कर रहे हैं|
इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा वीडियो ....