sister strangles brother

Faridabad : गेम खेलने के लिए मोबाइल न देने पर बहन ने घोंटा 12 साल के भाई का गला

sister strangles brother

sister strangles brother

sister strangles brother : फरीदाबाद। मोबाइल ने आपसी रिश्तों में दरार डालनी शुरू कर दी है। हरियाणा के फरीदाबाद में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, 15 साल की बहन ने 12 साल के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। बॉडी बेड पर रखकर चादर से ढंक दी। पुलिस ने जब लडक़ी से पूछताछ की तो उसने बताया कि भाई ने गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया था इसलिए उसकी हत्या कर दी। लडक़ी ने यह भी बताया कि उसके मां-बाप भाई को ज्यादा प्यार करते थे। गेम खेलने के लिए उसे ही मोबाइल देते थे, मुझे नहीं देते  थे। मैं मोबाइल मांगती या गेम खेलती तो मुझे डांटते थे।

हत्या की पूरी कहानी 

पीडि़त परिवार फरीदाबाद के कोलीवाड़ा में रहता है। माता-पिता गुरुवार को काम पर चले गए। पीछे बेटा और बहन अकेले रह गई। मृतक की मां ने कहा- शाम को ड्यूटी से लौटे तो बेटा बेड पर पड़ा था। हमें लगा कि बेटा सो रहा है। काफी देर वह नहीं उठा तो उन्होंने जगाने की कोशिश की। बच्चे के गले पर कुछ निशान दिखे। शक हुआ। तब तक आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए। बेटे के गले पर निशान देख उन्होंने अपनी बेटी को बुलाया। बेटी ने कहा कि उसे कुछ पता नहीं। वह बीच में कुछ देर के लिए छत पर गई थी। उसने किसी को यहां आते-जाते भी नहीं देखा। उसे नहीं पता कि भाई के साथ क्या हुआ है?

पुलिस की सख्ती के सामने बहन ने कबूला जुर्म

माता-पिता को शक हुआ कि उनके बेटे के साथ कुछ तो गलत हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने घर में छानबीन की। बाहरी व्यक्ति घर के अंदर आने के सबूत नहीं मिले। पुलिस को भी बहन पर शक हुआ। पहले तो लडक़ी कत्ल से इनकार करती रही। पुलिस ने सख्त दिखाई तो बोली- भाई मोबाइल पर गेम खेल रहा था। मैंने मांगा तो पहले थोड़ी देर बाद देने की बात कही। बाद में भी उसने मोबाइल नहीं दिया। गुस्से में मैंने भाई का गला दबा दिया।

 

 

 

ये भी पढ़ें ....

तंबाकू का सेवन कैंसर का प्रमुख स्रोत - पारस हेल्थ पंचकुला के कैंसर विशेषज्ञों ने कहा

 

ये भी पढ़ें ....

Haryana : शादी का झांसा देकर बिजली मैकेनिक ने विधवा से बनाए शारीरिक संबंध बनाए, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग