शाहजहांपुर में बहन ने लगा ली आग, भाई बनाता रहा वीडियो, हैरान करने वाली घटना
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

शाहजहांपुर में बहन ने लगा ली आग, भाई बनाता रहा वीडियो, हैरान करने वाली घटना

Shahjahanpur Woman Fire Brother Make Video

Shahjahanpur Woman Fire Brother Make Video

Shahjahanpur Woman Fire Brother Make Video: शाहजहांपुर में एक युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली...जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई..युवती का खुद को आग लगाने का सीसीटीवी वीडियो (cctv video) भी सामने आया है...जिसमें खुद को आग लगा रही है और उनके परिजन वीडियो बना रहे थे...

दरअसल ये पूरा मामला रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती इलाके का है...यहां की रहने वाली सरोज यादव का कहना है कि धार्मिक स्थल को लेकर पवन गुप्ता नाम के व्यक्ति से उसका विवाद चल रहा था...आरोप है कि पार्षद का चुनाव जीतने के बाद पवन गुप्ता ने युवती को धमकाया और उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर उसके भाई को पकड़वा दिया...इसी बात से परेशान होकर युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली...आसपास के लोगों ने किसी तरह से युवती को आग की लपटों से बचाया... लेकिन तब तक महिला काफी जल चुकी थी....फिलहाल गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है...जहां उसका इलाज चल रहा है...पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है...

वहीं इस मामले में सीओ सिटी बीएस वीर कुमार का कहना है कि रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती मोहल्ले से एक युवती ने आग लगा ली...इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने झुलसी हुई युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है...जहां पर युवती का इलाज किया जा रहा है... बता दें कि युवती का पड़ोसी से विवाद चल रहा था...इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है... इस मामले में जांच की जा रही है...जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी...

यह पढ़ें:

तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के 4 लोगों की ली जान, ड्राइवर गिरफ्तार

शाहजहांपुर: स्कूल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करता था कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली? केस दर्ज

दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, दरोगा के हाथ में लगी गोली, हड्डी के अंदर फंसी बुलेट