दीपक चाहर को बहन मालती ने दी हनीमून पर जाने की सलाह, मजाकिया अंदाज में कही ये बात
दीपक चाहर को बहन मालती ने दी हनीमून पर जाने की सलाह, मजाकिया अंदाज में कही ये बात
नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बीते बुधवार को विवाह बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी की। दोनों ने आगरा में अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार की उपस्थिति में जेपी पैलेस में शादी की। दीपक की शादी में बहन मालती चाहर ने भी भाई को बधाई दी। मालती ने बधाई के साथ-साथ अपने भाई दीपक को हनीमून पर जाने से पहले एक सलाह दे डाली। मालती ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए लिखा कि अब लड़की हुई हमारी, दोनों को वैवाहिक जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ख्याल रखना क्योंकि वर्ल्ड कप करीब है।
आपको बता दें कि चाहर ने आइपीएल के पिछले सीजन में मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जया को स्टेडियम में ही प्रपोज किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि उस मैच में चाहर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और 4 ओवर में उन्होंने 48 रन खर्च किए थे और केवल 1 विकेट लिया था। पंजाब के खिलाफ इस मैच में चेन्नई को 6 विकटों से हार मिली थी।
आइपीएल 2022 का सीजन नहीं खेल पाए थे चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को आक्शन के दौरान 14 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था लेकिन वो बिना एक भी मैच खेले पीठ में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। उनकी कमी का खामियाजा सीएसके को भुगतना पड़ा और टीम केवल 4 जीत दर्ज कर आइपीएल से बाहर हो गई थी।