Etah Double Murder: भाभी ने देखा था ससुर-ननद की मौत का मंजर, साल भर की बच्ची को लेकर कमरे में छुप बचाई थी जान

Etah Double Murder: भाभी ने देखा था ससुर-ननद की मौत का मंजर, साल भर की बच्ची को लेकर कमरे में छुप बचाई थी जान

Etah Double Murder

Etah Double Murder

Etah Double Murder: एटा में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर प्रेमिका और उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। बचाने के लिए आई मां पर भी हमला किया। उनकी हालत गंभीर है। वहीं, भाभी ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपी गुरुवार रात को लड़की से मिलने के लिए जबरन घर में घुस आया था। घटना जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला बलू गांव की है।

जबरन घर में घुसे आरोपी को युवती के पिता ने रोका तो पहले बेलचा मारकर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान युवती बीच-बचाव करने लगी तो उसके भी सिर पर बेलचा मार डाला। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। मां की हालत गंभीर है, उनको आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

लड़की की भाभी ने बयां किया खौफनाक मंजर

मृतक लड़की की भाभी शशी ने बताया, " आरोपी का नाम पुनीत (20) है। वह गांव का रहने वाला है। उसकी बातचीत मेरी ननद से होती थी। लेकिन, घरवाले इसका विरोध कर रहे थे।

शशी ने बताया, "रात के करीब 10 बजे होंगे जब पुनीत घर में घुसा मेरी ननद का हाथ पकड़कर ले जाने लगा। ससुर ने उसे रोककर वापस जाने को कहा। लेकिन वह नहीं माना और उसने ससुर को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद पास में रखे बेलचे से उनके सिर और मुंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पिता पर हमला होता देख ननद बीच बचाव करने लगी तो पुनीत ने उस पर भी बेलचे से कई वार कर दिए। इसके बाद मेरी सास बीच बचाव करने लगी तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया।"

बच्ची के साथ कमरे में सहमी बैठी रही शशि

शशि के मुताबिक, तीनों पर हमले के बाद वह मेरी तरफ दौड़ा तो मैंने कमरे को दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। मैं और मेरी एक साल की बच्ची दोनों कमरे में सहमे बैठे रहे। उसके बाद सास जान बचाने को घर से बाहर भागीं और शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़ पड़े। लोगों को देखते ही आरोपी बेलचा छोड़कर छत के रास्ते से कूदकर फरार हो गया। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को अस्पताल भिजवाया, जहां लड़की और उसके पिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सास खुशी को गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।"

शुक्र है पति बाहर गए थे, नहीं तो उन्हें भी नहीं छोड़ता

शशि ने बताया, " जब मैं कमरे से बाहर निकली तो घर के बाहर भीड़ थी। आरोपी छत के रास्ते फरार हो चुका था। घर में चारों तरफ खून फैला था। जिसको देखकर मैं बेहोश हो गई। गनीमत रही कि मेरे पति दो दिन पहले ही काम से बाहर गए थे। वह होते तो पुनीत उन्हें भी न छोड़ता।

आरोपी बोला- ब्लैकमेल कर रही थी

मेरी और लड़की से बात होली के दरम्यान हुई थी, उसने मुझसे पैसे और मोबाइल फोन लिया था, लेकिन बात दूसरे लड़कों से करती थी। वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। मैं लड़की के घर अपना मोबाइल और पैसे मांगने गया था। वहां ये सब हो गया।

डीआईजी ने घटनास्थल का जायजा लिया

हत्या की सूचना पर SSP उदय शंकर सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी मनु को एटा बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह करीब 11 बजे अलीगढ़ के DIG दीपक कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

नोएडा में नौकरी करता था आरोपी

बताया जाता है कि आरोपी पुनीत नोएडा में नौकरी करता था। 15 दिन पहले ही वह नोएडा से लौटा था। मृतकों के घर से उसका घर करीब 500 मीटर की दूरी पर है। वह अक्सर घर के सामने से निकलता था।

DIG बोले- आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ के DIG दीपक कुमार ने बताया, "आरोपी पुनीत को एटा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी और उसके पिता की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। किशोरी की मां की हालत गंभीर है। उसका आगरा में इलाज चल रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है।"