हरियाणा में सिरसा सीट से BJP उम्मीदवार का नामांकन वापस; रोहतास जांगड़ा ने SDM ऑफिस पहुंच पर्चा रद्द कराया, कांडा को समर्थन
Sirsa BJP Candidate Rohtash Jangra Nomination Withdrawal Support Gopal Kanda
Sirsa Candidate Rohtash Jangra: हरियाणा विधानसभा चुनाव में दाखिल नामांकन को वापस लेने के लिए आज आखिरी तारीख है। ऐसे में कई नेता अपना नामांकन वापस ले रहे हैं। इस कड़ी में सिरसा सीट से BJP उम्मीदवार रोहतास जांगड़ा ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है। रोहतास जांगड़ा ने SDM ऑफिस पहुंच अपना नामांकन पर्चा रद्द कराया। इस दौरान जांगड़ा के साथ पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर समेत तमाम अन्य नेता भी मौजूद रहे।
HLP के गोपाल कांडा को समर्थन
बताया जा रहा है कि, रोहतास जांगड़ा को बीजेपी हाईकमान का फोन आया था। जिसमें उन्हें सिरसा सीट से नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद रोहतास जांगड़ा ने SDM ऑफिस पहुंच अपना नामांकन वापस ले लिया। बीजेपी अब सिरसा सीट पर HLP के गोपाल कांडा को समर्थन करेगी। इससे पहले भी बीजेपी सिरसा सीट पर कांडा को समर्थन करती आई है।
लेकिन इस बार बीजेपी ने सिरसा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद हाल ही में गोपाल कांडा ने इनेलो-बसपा गठबंधन से हाथ मिला लिया था। मतलब, सिरसा सीट पर गोपाल कांडा को इनेलो-बसपा का भी समर्थन है। ऐसे में गोपाल कांडा के समर्थन में बीजेपी उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद लड़ाई अब दो तरफा रह गई है। यानि कांडा और कांग्रेस के बीच। कांडा का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार गोकुल सेतिया से होगा।