'सर' जडेजा ने बल्ले से मचाया धमाल, वर्ल्डकप के लिए तैयार है एक और फिनिशर
'सर' जडेजा ने बल्ले से मचाया धमाल, वर्ल्डकप के लिए तैयार है एक और फिनिशर
नई दिल्ली। भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 मैच को 49 रनों से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। शुरुआती झटकों से उबरने के बाद पहले भारत ने इंग्लैंड के सामने एक फाइटिंग स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न केवल उस स्कोर को डिफेंड किया बल्कि 17 ओवर में इंग्लैंड टीम को 121 रन पर आलआउट कर दिया।
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा की पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दबाव में उन्होंने शानदार पारी खेली। उन्होंने कहा कि "हम चाहते थे कोई अंत तक खेले और हमें सम्मानजनक स्कोर तक ले जाए। जडेजा ने यहां शतक लगाया था और उन्होंने वहीं से अपनी इनिंग को आगे बढ़ाया। वो शांत नजर आए और आखिर तक मैच को लेकर गए"
रोहित ने दिए टीम में बदलाव के संकेत
रोहित ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच से पहले टीम में बदलाव के संकेट दिए। उन्होंने कहा कि "हम अगले मैच की तरफ देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि बेंच के कुछ युवाओं को खेलने का मौका दें। मैं जाऊंगा और इस बारे में कोच से बात करूंगा। हमें अपनी जरुरतों को देखकर आगे बढ़ते रहना है।"
रोहित ने कहा कि "हम सभी जानते हैं इंग्लैंड टीम न केवल इंग्लैंड में बल्कि हर जगह कितनी अच्छी है।" उन्होंने कहा कि "जब आप मैच जीतते हैं तो टीम के अंदर कान्फिडेंस आता है और यह जरूरी कि लड़के कैसा फील करते हैं। पहली जीत के बाद हमारी टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती थी। हम पावरप्ले के महत्व को जानते हैं रन बनाओ और विकेट लो"
एक बार फिर विराट ने किया निराश
इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को निराश किया। विराट 5 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 में उतरे थे लेकिन वह केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें कि उन्हें इनफार्म बल्लेबाज दीपक हुड्डा के स्थान पर टीम में जगह दी गई थी।