सिंघम अगेन का चौथे दिन भी बरकरार रहा धमाल, भूल भुलैया 3 और सिंघम की खूब हुई कमाई
Singham Again Day 4 Collection: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम सीरीज फिल्म सिंघम अगेन का चौथे दिन भी वही धमाल बरकरार रहा। हालांकि इस फिल्म को भूल भुलैया 3 से काफी अच्छी टक्कर मिल रही थी लेकिन फिर भी दोनों फिल्मों ने मिलकर चौथे दिन 121 करोड़ की कमाई की है।
भूल भुलैया 3 से मिली कांटे की टक्कर
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही फिल्में दिवाली के खास मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्में थी, जिसका इंतजार काफी समय से दर्शक कर रहे थे। लेकिन फिल्मों का थिएटर में आने के बाद कुछ खास कमाल नजर नहीं आया। सिंघम अगेन से जितनी उम्मीदें दर्शक लगा कर बैठे थे, वह उनकी उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतरी और इसका फायदा भूल भुलैया 3 को मिला। भूल भुलैया ने सिंघम अगेन को कांटे की टक्कर दि है, और पहले ही हफ्ते काफी अच्छा मुनाफा कमाया।
दोनों फिल्मों की हुई अच्छी कमाई
भूल भुलैया 3 का रिस्पांस बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा देखने को मिला। पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने 106 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर इन चार दिनों में भूल भुलैया 3 ने 123 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जबकि एनिमल और शाम बहादुर जैसी धमाकेदार फिल्मों ने मिलकर पहले हफ्ते 190 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अगर सिंघम अगेन की बात करें तो पहले वीकेंड में सिंघम की कुछ खास कमाई नहीं हो पाई लेकिन उसके बाद दशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दिवाली के बाद रविवार को सिंघम अगेन ने 35.75 करोड़ की कमाई की जबकि सोमवार को 17.35 करोड़ रुपए कमाए। कुल मिलाकर चार दिनों में सिंघम अगेन ने 139.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
दर्शकों को कैसी लगी सिंघम अगेन?
सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के द्वारा निर्देशित और अजय देवगन स्टारर फिल्म है। इस फिल्म का इंतजार काफी समय से दर्शकों को था। सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे। लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है लेकिन वही कुछ लोग इस फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू भी दे रहे हैं, उनका कहना है कि इतने सारे सितारे मिलकर भी इस फिल्म को सुपरहिट नहीं कर पाए।