मशहूर सिंगर B Praak के घर दुखद घटना, बच्चे की हुई मौत, सोशल मीडिया पर रोते हुए लिखी ऐसी पोस्ट
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

मशहूर सिंगर B Praak के घर दुखद घटना, बच्चे की हुई मौत, सोशल मीडिया पर रोते हुए लिखी ऐसी पोस्ट

Singer B Praak Newborn Child Dies

Singer B Praak Newborn Child Dies

Singer B Praak News : देश के दिग्गज सिंगरों में शुमार सिंगर बी प्राक के घर एक दुखद घटना घट गई है| इस समय उनके घर मातम और मायूसी का आलम बना हुआ है| दरअसल, बी प्राक के बच्चे की मौत हो गई है| जिसकी जानकारी खुद बी प्राक द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है| बेहद भावुक होकर बी प्राक ने सोशल मीडिया पर जैसे-तैसे पोस्ट डाली है|

जन्म के समय बच्चे की मौत...

बी प्राक ने कुछ दिनों पहले ही अपनी पत्नी मीरा की प्रेगनेंसी के साथ एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी| बी प्राक बच्चे के आने को लेकर बेहद खुश थे| लेकिन अब जब बच्चे का जन्म हुआ तो इस दौरान उसकी मौत हो गई| बी प्राक के अनुसार, डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन अफसोस की उसे बचाया नहीं जा सका|

Singer B Praak Newborn Child Dies
Singer B Praak Newborn Child Dies

दूसरी बार माता-पिता बनने वाले थे मीरा और बी प्राक...

बतादें कि, बी प्राक और मीरा का पहले से ही एक बेटा है| यह उनका दूसरा बच्चा था| बरहाल, बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा दोनों पर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है| बी प्राक ने इस दुख की घड़ी में उनकी प्राइवेसी बनाए रखने की गुजारिश की है|

Singer B Praak Newborn Child Dies
Singer B Praak Newborn Child Dies

सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट लिखी....

बी प्राक ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट लिखी उसमे उन्होंने लिखा - मैं गहरे दर्द के साथ यह बता रहा हूं कि जन्म के समय मेरे बच्चे का निधन हो गया है| मैं और मेरी पत्नी मीरा इस वक्त सबसे दर्दनाक पल से गुजर रहे हैं। बी प्राक ने आगे कहा कि मैं सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को उनके अंतहीन प्रयासों और समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं| उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए हर कोशिश की| इसके साथ ही बी प्राक ने अपील करते हुए कहा कि इस बड़े नुकसान में वह उनकी प्राइवेसी बनाए रखने की गुजारिश करते हैं| बतादें कि, तेरी मिट्टी में मिल जावां... जैसे गीत से बी प्राक को काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी|

Singer B Praak Newborn Child Dies
Singer B Praak Newborn Child Dies