मार्बल मार्केट की दुकानों व मलोया में तोडफ़ोड़ के खिलाफ एसडीएम कार्यालय का घेराव
- By Vinod --
- Tuesday, 15 Mar, 2022
Siege of SDM office against vandalism in Marble Market shops and Maloya
चंडीगढ़। गत दिवस एसडीएम साउथ ने मार्बल मार्केट व मलोया गांव में तोडफ़ोड़ के आदेश दिए थे जिसको लेकर मार्केट के व्यापारियों व गांव वासियों में भारी रोष था उनका एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मिला व दुकानदारों की मदद करने की अपील की जिस पर अध्यक्ष अरुण सूद ने महामंत्री रामवीर भट्टी की जिम्मेवारी लगाई जिन्होंने आज घटनास्थल पर जाकर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई रुकवाई।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि तत्पश्चात गांव वासियों, दुकानदारों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामवीर भट्टी के नेतृत्व में एसडीएम साउथ कार्यालय का घेराव किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन भी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन में उनके अलावा पार्षद कुलजीत सिंह, पार्षद कंवरजीत राणा, बलविंदर शर्मा, भजन सिंह माडू, डॉ हुकम चन्द, रुपिंदर राणा, रिंकू राणा, राजपाल लम्बरदार, रिंकू सैनी, देवेंद्र सिंह बबला, व दिलावर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह से बात की। उनके आश्वासन के बाद घेराव प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन व महामंत्री रामवीर भट्टी ने कहा कि भाजपा हमेशा लोगों के साथ है तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिए गए किसी भी जनविरोधी फैसले के खिलाफ है तथा जनता के साथ खड़ी है और आगे भी ऐसे किसी जनविरोधी फैसले का विरोध किया जाएगा।