Sidhu surrounded CM Bhagwant Mann on security, said - protect 3 crore Punjabis before inviting foreigners

सुरक्षा पर सिद्धू ने सीएम भगवंत मान को घेरा, कहा- विदेशियों को आमंत्रित करने से पहले 3 करोड़ पंजाबियों की रक्षा करें

Sidhu surrounded CM Bhagwant Mann on security, said - protect 3 crore Punjabis before inviting foreigners

Sidhu surrounded CM Bhagwant Mann on security, said - protect 3 crore Punjabis before inviting forei

अमृतसर। पंजाब के बरनाला के धनोला में महिला के पैर बांधकर मारपीट और तरनतारन में 50 रुपए के लिए युवक का कत्ल करने के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरा है। इतना ही नहीं, भगवंत मान के विदेश से पंजाब में आकर नौकरी करने वाले बयान का भी मजाक उड़ाया।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीटर पर ट्वीट करके एक बार फिर सीएम भगवंत मान की कारगुजारी पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि मान साहब आज धनोला में हाईवे पर एक युवती को हाथ-पैर बांधकर पीटा गया और खेमकरण में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। अब कानून का डर किसी को नहीं है।

सिद्धू ने अपने ट्वीट के साथ-साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें ष्टरू भगवंत मान के बयान को दोहराया गया है कि विदेशों से अंग्रेज पंजाब में नौकरी के लिए आएंगे। इस पर सिद्धू ने भगवंत मान का मजाक उड़ाया है। सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर ऐसी ही कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रही तो यहां कोई नहीं रहेगा। विदेशियों को आमंत्रित करने से पहले, यहां मौजूद 3 करोड़ पंजाबियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।