Sidhu Statement on allegations regarding Mother
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

थू है थू ... मां को लेकर लगे आरोपों पर सुनिए सिद्धू का बड़ा बयान, साथ ही जानिए कैप्टन अमरिंदर को क्या चैलेंज दिया?

Sidhu Statement on allegations regarding Mother

Sidhu Statement on allegations regarding Mother

पंजाब विधानसभा चुनाव- 2022 (Punjab Assembly Election - 2022) में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने पंजाब मॉडल को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं| बतादें कि, सिद्धू अमृतसर पूर्व (Amritsar East) विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हुए हैं| जहां शनिवार को इस सीट से सिद्धू ने अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया है| वहीं, इस मौके जब सिद्धू मीडिया से रूबरू हुए तो वह बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ-साथ अकाली दल पर जमकर गरजते नजर आये| बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) भी अमृतसर पूर्व सीट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं|

ऐसे में सिद्धू ने कहा कि अमृतसर जैसा शहर गुंडागर्दी नहीं चाहता, लोकतंत्र को डंडा तंत्र बनाना नहीं चाहता। इस शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा| सिद्धू ने शहर में पंजाब में हमेशा अमन-शांति चाही है| लेकिन सिद्धू पर ऐसे लोग इल्जाम लगाने, सवाल उठाने की हिम्मत करते हैं जो कि खुद इल्जामों से घिरे हुए हैं| और बात सिद्धू पर अगर इल्जामों की है तो इल्जामों का सिलसिला सिद्धू पर कौन सा पहली बार चला है| लेकिन सिद्धू एक सफेद बेदाग चादर है और रहेगा|

यह पढ़ें - पंजाब के सियासी तेवर: बिक्रम मजीठिया की हुंकार, बोले- "भाग Sidhu भाग", देखें और क्या-क्या कहा?

मां को लेकर लगे आरोपों पर सुनिए सिद्धू का बड़ा बयान ....

सिद्धू ने कहा कि, उन्होंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर राजनीति की है लेकिन मेरे सामने वाले राजनीति में इतना गिर गए कि मेरी मां को इसमें घसीट लाये| दरअसल, सिद्धू ने मां को लेकर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया| सिद्धू ने कहा कि मेरे माता-पिता को मरे करीब 40 साल हो गए| और अब राजनीति के चलते मेरी मां को कब्र से निकाल लाये| थू है थू ... सिद्धू ने कहा कि वह कभी इतना नहीं गिरे कि ऐसी राजनीति करें| और एक बात और कि सिद्धू कभी भी अपनी मां को इस रजनीतिक कीचड़ में नहीं घसीटने वाला| बल्कि सिद्धू इस राजनीतिक कीचड़ को साफ़ करेगा| सिद्धू ने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से जीत नहीं होती है| जीत होती है विकास पर| मुद्दों पर| मॉडल पर| एक रोड मैप पर| बतादें कि, सिद्धू की अमेरिका से आई एक बड़ी बहन सुमन तूर ने सिद्धू  पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अपनी माँ की कदर नहीं की| मां को लावारिस छोड़ दिया|

यह पढ़ें - ओह! ...तो सिद्धू ने अपनी मां के साथ ऐसा काम किया? मीडिया के सामने बड़ी बहन ने रोते-रोते बताई पूरी कहानी

 

जानिए कैप्टन अमरिंदर को क्या चैलेंज दिया?

वहीं, इस बीच सिद्धू से जब पत्रकारों ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर कह रहे हैं  कि वह सिद्धू को जीतने नहीं देंगे| इस पर सिद्धू ने कैप्टन को चुनौती दे डाली| सिद्धू ने कहा कि कैप्टन से कहो कि पटियाला छोड़ो  और अमृतसर से सिद्धू के सामने लड़ो| सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अपनी चार बार जमानत जब्त करा चुके हैं और उनके सामने भी उनकी जमानत जब्त हो जाएगी|


देखें पूरी वीडियो... लिंक

https://twitter.com/sherryontopp/status/1487334036263829513