Sidhu Moose Wala Murder| सिद्धू मूसेवाला मर्डर में बड़ा अपडेट; लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सचिन थापन को मानसा लाई पंजाब पुलिस

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में बड़ा अपडेट; लॉरेंस बिश्नोई के इस करीबी को दिल्ली से मानसा लाई पंजाब पुलिस, विदेश से पकड़कर लाया गया था

Sidhu Moosewala Murder Accused Sachin Thapan in Punjab Police Custody

Sidhu Moosewala Murder Accused Sachin Thapan in Punjab Police Custody

Sidhu Moose Wala Murder: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पंजाब पुलिस ने मर्डर की साजिश में शामिल रहे सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को अपनी हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर सचिन थापन को दिल्ली से मानसा लेकर आई है। जहां सचिन थापन से पूछताछ की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि थापन से पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं। सचिन थापन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है। सचिन थापन की पहचान लॉरेंस के भांजे के तौर पर भी है।

Gangster Sachin Thapan
Gangster Sachin Thapan

 

सचिन थापन को अजरबैजान से दिल्ली लाया गया था

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी सचिन थापन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले महीने अगस्त में ही अजरबैजान से पकड़कर अपने साथ लाई थी। अजरबैजान से सचिन थापन को भारत प्रत्यर्पित करने की मांग की गई थी। जिसके बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने सेल सचिन थापन को अपनी हिरासत में ले लिया था। बताया जाता है कि, सचिन थापन फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हो गया था।

सचिन थापन ने कहा था- मार दिया

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने तो बाद में मारने की बात कबूली थी। उससे पहले सचिन थापन ने एक टीवी चैनल को फोन कर सिद्धू मूसेवाला मर्डर की ज़िम्मेदारी ले ली थी। सचिन बिश्नोई ने दावा किया था कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। फिलहाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ही है। लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से ही उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की।

29 मई 2022 को की गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

ध्यान रहे कि, 29 मई 2022 को सिद्धू को मानसा इलाके में मौत के घाट उतार दिया गया था। कारों में सवार होकर आए लॉरेंस गैंग के करीब 8 गुर्गों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था। सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किए गए थे। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना था कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा नुकसान भी किया. इसलिए उसे मार दिया। फिलहाल, सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था।