Sidhu Moose Wala New Song: मौत के बाद मूसेवाला का एक और गाना रिलीज, सांसें थम गईं पर आवाज जिंदा छोड़ गए सिद्धू, कुछ ही मिनटों में मिलियन व्यूज
Sidhu Moose Wala Vaar Song Release
Sidhu Moose Wala Vaar Song Release : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अब इस दुनिया में नहीं हैं| पर हां, सिद्धू भले ही इस दुनिया से चले गए हों लेकिन जाने से पहले वह अपनी आवाज में कुछ गाने रिकॉर्ड कर गए हैं जो कि अब रिलीज किये जा रहे हैं| हालांकि, इन्हें सिद्धू को ही रिलीज करना था| मगर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था|
बतादें कि, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'Vaar' रिलीज हुआ है जो कि उनके ऑफिसियल Youtube चैनल पर देखा जा सकता है| बरहाल, ऐसा पहली बार है जब अपने किसी गाने की रिलीजिंग के समय सिद्धू मूसेवाला की खुद की मौजूदगी नहीं है और न ही अब कभी भी होगी| फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला अपनी आवाज के जरिए लोगों के बीच हमेशा जिन्दा रहेंगे... आप सुनिए उनका नया Vaar Song
VIDEO - Always for Youtube पर क्लिक करें
23 जून 2022 को रिलीज किया था SYL Song
मालूम रहे कि, मौत (Sidhu Moose Wala Murder) के बाद सिद्धू मूसेवाला का यह दूसरा गाना है| इससे पहले सिद्धू का SYL Song रिलीज किया गया था| जिसपर बाद में रोक लग गई थी| दरअसल, SYL यानि 'सतलुज यमुना लिंक' पानी| SYL पंजाब-हरियाणा का बेहद गर्म और बड़ा मुद्दा है| जिसपर सिद्धू मूसेवाला गाना बना गए थे| लेकिन गाने के बोल ऐसे थे कि इस मुद्दे पर और आग भड़क सकती थी| इसलिए इसे Youtube से हटा दिया गया था|
29 मई को गैंग्सटर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
ध्यान रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|
सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त शाम का समय था और वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| इधर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंग्सटर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ऐलान कर दिया था कि उसने ही सिद्धू की हत्या की है| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है|
सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके, दो ढेर हुए
बतादें कि, सिद्धू की हत्या करने वाले शूटर आरोपी पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं| वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था|