सिद्धू मूसेवाला को मरवाने में कितनों का हाथ? आई बड़ी खबर, Punjab Police ने इतने लोगों को गिरफ्तार किया
Sidhu Moose Wala Murder
Sidhu Moose Wala Murder : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारने वालों की संख्या सिर्फ गोलियां बरसाने वालों तक ही सीमित नहीं है| दरअसल, मूसेवाला को मरवाने में कईयों का हाथ है| मूसेवाला पर जिन्होंने गोलियां बरसाईं वो तो हत्यारे हैं हीं, इनके अलावा इस हत्या में इनका साथ देने वाले लोग भी हत्यारे ही हैं| पंजाब सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से अभी-अभी एक जानकारी साझा की गई है| जिसमें यह बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अबतक कितने लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है|
पंजाब सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाने वालों का साथ देने उनका सहयोग करने के लिए पुलिस ने कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है| इनमें वे सभी लोग शामिल हैं जिन्होंने गोलियां चलाने वालों के लिए सिद्धू की रेकी की, इन्हें पनाह दी और इन्हें जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया| विभाग ने यह भी बताया कि एसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या करने वाले चार शूटरों की भी पहचान कर ली है|
सिद्धू मूसेवाला हत्या केस ....
ज्ञात रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|
सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त शाम का समय था और वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| सिद्धू मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग और मौजूद थे| जिन्हें भी गोलियां लगीं लेकिन इनकी जान बच गई| घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया| सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है|