सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड पकड़ा गया; गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का यहां Game Over, देखें कैसे क्या हुआ?
Sidhu Moose Wala Murder Mastermind Goldy Brar Arrests
Sidhu Moose Wala Murder Mastermind Goldy Brar Arrests : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) पकड़ में आ गया है| तमाम मीडिया रिपोर्ट्स से यह बड़ी जानकारी मिल रही है| बताया जा रहा है कि, गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया है| गोल्डी कनाडा (Canada) से अपना अड्डा बदल कैलिफोर्निया (Gangster Goldy Brar in California) आ गया था ताकि वह अपनी साजिशों को अंजाम देते हुए सेफ बचा रहे|
भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास आई खबर
मीडिया रिपोर्ट्स का सूत्रों के हवाले से कहना है कि, कैलिफोर्निया (California) की सुरक्षा एजेंसियों ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को लेकर भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास खबर की है| जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कैलिफोर्निया के साथ लगातार सम्पर्क में हैं| गोल्डी को भारत भेजा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बतादें कि, गोल्डी बराड़ भारत में कई साजिशों में लिप्त है| उसके ऊपर पहले से ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की टेढ़ी नजर है| गोल्डी बराड़ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा भारत में कई संगीन मामलों में आरोपी है|
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम रखा था
आपको बतादें कि, बीते कल ही सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता ने गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम रखा था| मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ के न पकड़े जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि सरकार गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम घोषित करे| सरकार रूपए नहीं दे सकती तो वह खुद अपनी जेब से 2 करोड़ का इनाम देंगे।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त कनाडा में था गोल्डी बराड़
बतादें कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सारी साजिश गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर रची| गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठे ही शूटर तैयार किए और सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी| गोल्डी लगातार शूटरों को निर्देश दे रहा था और उनसे हर अपडेट भी ले रहा था|
मानसा में 29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
ज्ञात रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|
सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त शाम का समय था और वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| सिद्धू मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग और मौजूद थे| जिन्हें भी गोलियां लगीं लेकिन इनकी जान बच गई| घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया| सिद्धू की हत्या के बाद तुरंत इसकी जिम्मेदारी पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड इस गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाने की बात कही थी|