सिद्धू मूसेवाला को अब अंतिम विदाई देने का समय: मृत बेटे को तैयार करते हुए फट गया मां का कलेजा, रोते-बिलखते पिता ने आखिरी बार बेटे की मूंछ पर दिया ताव
Sidhu Moose Wala Funeral
Sidhu Moose Wala Funeral : ''जिंदगी बेवफा है, एक दिन ठुकराएगी... मौत तो महबूबा है साथ लेकर ही जाएगी''| सिद्धू मूसेवाला को देख यह शब्द आज जहन में रह-रहकर आ रहे हैं| फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला को अब अंतिम विदाई देने का समय आ गया है| सिद्धू मूसेवाला अब अपने अंतिम सफर पर हैं| गांव मूसा में ही सिद्धू के खेत में उनका आंतिम संस्कार किया जा रहा है| यानि जिस खेत में कभी सिद्धू की हलचल गूंजती थी उसी खेत में आज वह पंचतत्व में विलीन हो रहे हैं| बतादें कि, हजारों की तादाद में सिद्धू को आखिरी सलाम देने के लिए लोग उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे हुए हैं|
अपने बेटे को निहारते मां-बाप, शायद फिर बोल दे....
मृत बेटे को तैयार करते हुए फट गया मां का कलेजा....
एक मां के आगे इससे विकट स्थिति और क्या हो सकती है कि उसके सामने उसका बेटा मृत पड़ा हो| सिद्धू मूसेवाला को जब अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया गया तो मां का कलेजा फट गया| जिस मां ने एक बेटे को जन्म दिया और बचपन से उसे जिन हाथों से तैयार किया, आज वही मां अपने हाथ से उसी बेटे के शव को तैयार कर रही थी| मां ने आज अपने बेटे को नहीं बेटे के शव को दुलार किया|
रोते-बिलखते पिता ने आखिरी बार बेटे की मूंछ पर दिया ताव ....
पिता के सामने जवान बेटे की लाश पड़ी हो तो पिता का दिल भी रो पड़ता है| सिद्धू मूसेवाला की उनके पिता के साथ बहुत बनती थी| अक्सर दोनों लोग दोस्त की तरह रहते थे लेकिन अब बेटे के रूप में वह दोस्त कभी नहीं लौटेगा| अब कोई नहीं बापू कहेगा..... फिलहाल, बेटे के शव को जहां मां ने दुलार के साथ तैयार किया तो वहीं पिता ने दुलार के साथ बेटे को आखिरी बार पगड़ी बांधी और उसकी मूंछ पर ताव दिया|
देखें सिद्धू मूसेवाला का अंतिम सफर .....
Posted by Amarinder Singh Raja Warring on Tuesday, May 31, 2022
ਸਿੱਧੂ ਦੁਨੀਆ ਵਿੱਚੋਂ ਚਲਾ ਗਿਆ ਪਰ ਦਿਲਾਂ ਵਿੱਚ ਹਮੇਸਾਂ ਰਹੇਗਾ. #ripsidhumoosewala
Posted by Amarinder Singh Raja Warring on Monday, May 30, 2022