sidhu imran khan big brother statement

गुरु का बचाव शुरू: Sidhu के समर्थन में उतरे Punjab के ये बड़े-बड़े नेता, जरा सुनिए इनकी दलील

sidhu imran khan big brother statement

sidhu imran khan big brother statement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं। सिद्धू की आलोचना हो रही है| खासकर बीजेपी सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस को जमकर घेरने पर उतारू है| हालांकि, सिद्धू पर इस विरोध के बीच उनका बचाव भी किया जा रहा है| पंजाब कांग्रेस के कुछ बड़े-बड़े नेता सिद्धू के इस बयान को लेकर उनके पक्ष में उतर गए हैं और उनके बचाव में दलील पेश कर रहे हैं|

परगट सिंह ने किया सिद्धू का बचाव ......

इमरान खान को बड़ा भाई बताने वाले बयान पर मचे घमासान को लेकर पंजाब के मंत्री परगट सिंह ने सिद्धू का बचाव किया है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए परगट सिंह ने कहा, 'जब पीएम मोदी पाकिस्तान जाते हैं तो वह देशप्रेमी हो जाते हैं, जब सिद्धू जाते हैं तो वह देशद्रोही हो जाते हैं। क्या मैं आपको भाई नहीं बुला सकता... हम गुरुनानक देव की फिलॉसफी को मानते हैं।

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला भी बचाव करने उतरे .....

वहीं, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने भी सिद्धू का बचाव किया| गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू एक स्पोर्ट्समैन रहे हैं और इमरान खान भी उनके साथ स्पोर्ट्समैन थे तो स्पोर्ट्समैनशिप हर इंसान में होनी चाहिए। इमरान खान नवजोत सिंह सिद्धू के पुराने दोस्त हैं तो इसमें लोगों को क्या दिक्कत है? जो बाते कर रहे हैं उनके भी वहां रिश्ते होंगे। औजला ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी उपचुनाव हार चुकी है उसके पास अब कोई रास्ता नहीं है इसलिए वो इस तरह की बातें कर रही है|

ये भी पढ़ें - गुरु पर फिर आक्रोश: बवाल मच गया... अब सिद्धू ने इमरान खान को ये बता डाला