शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ खेली तूफानी पारी, देखिए अब तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स
शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ खेली तूफानी पारी, देखिए अब तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भारतीय के बल्ले से पहला शतक देखने को मिलते मिलते रह गया। शुक्रवार को पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेली। 96 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट होने वाला ये बल्लेबाज महज 4 से शतक से चूक गया। पिछले ही मैच में गिल ने अपने आइपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था जिसे उन्होंने इस पारी से तोड़ डाला।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब के खिलाफ टास जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पिछले मैच में धमाका करने वाले लियाम लिविंग्स्टोन ने लगातार दूसरे मुकाबले में हाफ सेंचुरी जमाई। 9 विकेट पर टीम ने 20 ओवर में 189 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए ओपनर गिल ने दमदार 96 रन की पारी खेली।
गिल का धमाकेदार खेल
मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे गिल ने गुजरात की पारी को अकेले ही दमदार पारी से आगे बढ़ाया। वेट 6 रन पर आउट होकर लौट गए लेकिन उनका बल्ला चलना जारी रहा। 29 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने पचास रन पूरे किए। 59 गेंद पर 11 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 96 रन की शानदार पारी खेलकर गिल अपना विकेट गंवा बैठे। रबादा की गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल ने उनका कैच पकड़ा।
आइपीएल में गिल की सबसे बड़ी पारी
नए सीजन में नई टीम की तरफ से आइपीएल में खेलने उतरे गिल ने टूर्नामेंट में शुक्रवार 8 अप्रैल को अपनी सबसे बड़ी पारी खेली। 2 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ ही उन्होंने 46 गेंद का समना करने के बाद 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रन बनाए।