श्रीखंड महादेव यात्रा खराब मौसम के कारण 9 और 10 को स्थगित
- By Arun --
- Saturday, 08 Jul, 2023
Shrikhand Mahadev Yatra postponed on 9th and 10th due to bad weather
कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और 7 जिलों में रेड अलर्ट को देखते हुए कुल्लू जिले की श्रीखंड महादेव यात्रा दो दिन के लिए 9 और 10 जुलाई को स्थगित कर दी गई है। उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने शनिवार को यहां बताया कि यह निर्णय भारी बारिश के अलर्ट और पार्वती बाग से आगे रास्ते के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते लिया गया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली के दल द्वारा रास्ते की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
2491 यात्री निकले
उन्होंने कहा कि 9 व 10 जुलाई को यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा स्थगित होने की जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार अभी 2491 श्रद्धालु यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रथम बेस सेंटर सिंहगाड़ में पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जाओं गांव से आगे न जाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा को 11 जुलाई से पुनः आरम्भ करने का निर्णय मौसम की स्थिति व पार्वती बाग से आगे रास्ते के मरम्मत के बाद लिया जाएगा।