श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड ने कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच चलने वाली नई रेलगाड़ी सेवा संख्या 14090/14089 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Shri Pushkar Singh Dhami
Shri Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून से एक वर्चुअल वीडियो लिंक के माध्यम से कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली)-कोटद्वार के बीच रेलगाड़ी सं 14090/14089 की उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन और रेलवे बोर्ड में एक साथ समारोह आयोजित किए गए।
श्रीमती रितु खंडूरी भूषण, स्पीकर लेजिस्लेटिव असेंबली, उत्तराखंड, श्री अनिल बलूनी, संसद सदस्य, राज्य सभा (रेलवे बोर्ड में उपस्थित), श्री तीरथ सिंह रावत, संसद सदस्य, लोकसभा और डॉ. रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड और संसद सदस्य, लोकसभा सम्मानित अतिथियों में शामिल हुए। साथ ही, कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
रेलगाड़ी सं.- 14090/14089 की समय सारणी
ट्रेन सं. 14090/14089 कोटद्वार-आनंद विहार ट. (दिल्ली)-कोटद्वार सेवा कोटद्वार (उत्तराखंड) और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (आनंद विहार ट.) के बीच एक सुविधाजनक रात्रिकालीन ट्रेन सेवा प्रदान करेगी।
ट्रेन सं. 14090 कोटद्वार-आनंद विहार ट., कोटद्वार से रात्रि 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रातः 04:35 बजे आनंद विहार ट. पहुंचेगी। इसकी वापसी सेवा ट्रेन सं. 14089 आनंद विहार ट. -कोटद्वार एक्सप्रेस, आनंद विहार ट. से रात्रि 21:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।
यह रेल सेवा दोनों दिशाओं में मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, रूड़की, लक्सर, मुअज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद और सानेह रोड पर रुकेगी। यह एक दैनिक सेवा होगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी-थ्री टियर, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास कोच उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य के लोगों के लिए यह बहुप्रतीक्षित सेवा प्रदान करने के लिए माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेल के प्रति आभार व्यक्त किया।
महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत संबोधन किया और मण्डल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद, श्री राजकुमार सिंह ने कोटद्वार स्टेशन पर उपस्थित विशाल जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
यह पढ़ें:
AI इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान; गूगल ले आया नए नियम, नहीं माने तो उठाएंगे नुकसान
महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, श्री शोभन चौधुरी का लखनऊ आगमन