श्री दिगंबर जैन सभा अंबाला छावनी, द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया धूप दशमी का पर्व

श्री दिगंबर जैन सभा अंबाला छावनी, द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया धूप दशमी का पर्व

Celebrated the festival of Dhoop Dashami

Celebrated the festival of Dhoop Dashami

अंबाला। Celebrated the festival of Dhoop Dashami: गुड़ बाजार   मंदिर जी में धूप दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सभी ने श्री भगवान जी को धूप अर्पण किया । इस दिन श्री भगवान जी को धूप अर्पण करने से सभी कष्टों का निवारण होता है।प्रतिवर्ष दसलक्षण (पयुर्षण) महापर्व के अंतर्गत भाद्रपद शुक्ल दशमी को दिगंबर जैन समाज में सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाता है। इसे धूप दशमी, धूप खेवन पर्व भी कहा जाता है। यह व्रत पर्युषण पर्व के छठवें दिन दशमी को मनाया जाता है। इस पर्व के तहत धर्मावलंबी सभी जैन मंदिरों में जाकर श्रीजी के चरणों में धूप अर्पित करते हैं। जिससे वायुमंडल सुगंधित व स्वच्छ हो जाता है। धूप की सुगंध से जिनालय महक उठते है।

Celebrated the festival of Dhoop Dashami

सुगंध दशमी व्रत का दिगंबर जैन धर्म में काफी महत्व है ।इस दिन महिलाएं  व्रत  करती हैं। धार्मिक व्रत को विधिपूर्वक करने से मनुष्य के सारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर पुण्य  प्राप्त कर मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने श्रद्धा सुमन श्री जी को अर्पित किए। विद्यालय के बच्चों ने भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव पर मंगलाचरण प्रस्तुत किया। अन्य कार्यक्रम राजस्थानी चरी नृत्य प्रस्तुत करके श्री भगवान का स्वागत किया गया। पंजाब के भांगड़ा द्वारा ईश्वर को अपने भाव व्यक्त किए गए  । साथ  ही भजन के द्वारा अपने हृदय के उद्गार प्रभु के समक्ष प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में श्री भगवान जी की पालकी निकाली गई तत्पश्चात मंदिर जी में आगमन के साथ उनका नमन कार्यक्रम संपन्न किया गया। 

Celebrated the festival of Dhoop Dashami

इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन सभा (रजि.) के प्रधान एडवोकेट श्री वी के जैन जी, श्री रमन जैन जी (मुख्य समन्वयक), श्री ललित जैन जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री सुनील जैन जी (सलाहकार), श्री अरविंद जैन जी (सलाहकार), श्री अनुज जैन जी (सलाहकार), श्री नीरज जैन जी (अतिरिक्त मुख्य समन्वयक), श्री विनायक जैन  जी (अतिरिक्त मुख्य समन्वयक), श्री सुनील जैन जी (उपाध्यक्ष), श्री संदीप जैन जी (उपाध्यक्ष), श्री अशोक जैन जी (महासचिव), श्री राकेश जैन जी (कैशियर), डॉ अनिल जैन जी (शिक्षा निदेशक), डॉ राजीव जैन जी (महाप्रबंधक), डॉ संजीव जैन जी (शिक्षा निदेशक), श्री राहुल जैन जी (मुख्य कानूनी सलाहकार), श्री राजेश जैन जी (वरिष्ठ प्रबंधक लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल व जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल), श्री विवेक जैन जी (प्रबंधक लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल), श्री शैलेंद्र जैन जी (एडिशनल मैनेजर), श्री, श्री सुगंध जैन जी (प्रबंधक जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल), श्री आदिश जैन जी (एडिशनल मैनेजर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल), श्री मनोज जैन जी (वरिष्ठ प्रबंधक जैन प्राइमरी स्कूल), श्री मानव जैन जी (प्रबंधक जैन प्राइमरी स्कूल), श्री अमित जैन जी (वित्त सचिव), श्री राजीव जैन जी (सचिव), श्री अनुभव जैन (ऑडिटर), श्री हेम चंद जैन जी (कार्यकारी सदस्य), श्री अनिल जैन जी (कार्यकारी सदस्य), श्री निशित जैन जी (कार्यकारी सदस्य), श्री लोकेश जैन जी (कार्यकारी सदस्य), श्री प्रदीप जैन जी (कार्यकारी सदस्य), श्री अमन जैन जी (कार्यकारी सदस्य) ,श्री प्रमोद जैन जी (कार्यकारी सदस्य), श्रीमती रुचि शर्मा (लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल की  प्रधानाचार्या एवं कार्यकारी सदस्य) एवं  श्रीमती उमा मलिक (जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या कार्यकारी सदस्य) भी उपस्थित थे । प्रधान जी ने सभी को सुगंध दशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह धूप की सुगंध चारों ओर फैल कर वातावरण को सुगंधित करती है उसी प्रकार हमारे कर्म भी ऐसे ही होने चाहिए ,उसकी चर्चा संपूर्ण विश्व में हो ।

यह भी पढ़ें:

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा थीम सॉन्ग ‘‘भरोसा दिल से, भाजपा फिर से’’ लांच, मुख्यमंत्री ने किया भव्य मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन

चुनावी शंखनाद : धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा से भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1561 प्रत्याशियों ने किया नामांकन