श्री अश्वनी सूद ने भाजपा के चंडीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का दिया आश्वासन
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: सूद-भवन सेक्टर 44-ए चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री अश्वनी सूद ने बिरादरी की तरफ से श्री संजय टंडन, भाजपा के चंडीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। सूद सभा के प्रेस सैककरेट्री श्री सचिन सूद तथा ज्वाइंट प्रेस सेक्रेटरी श्री मुकेश सूद ने बताया कि इस अवसर पर सूद सभा के जनरल सेक्रेटरी श्री सुधीर सूद, फाइनेंस सेक्रेटरी श्री खुशविंदर सूद, सभी पेट्रन्स तथा सभा के सभी पदाधिकारी के साथ बिरादरी के करीब 300 लोगों को मिलाकर कुल 500 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट, श्री कुलभूषण गोयल मेयर पंचकूला श्री उमेश सूद एक्स चेयरमैन जिला परिषद, श्री मोहित सूद कन्वीनर बीजेपी स्टेट, श्री जसमनप्रीत म्युनिसिपल काउंसिलर सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ ने भी इस समारोह की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर हिमाचल सभा, उत्तराखंड समाज, राधा कृष्ण मंदिर, मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 44-D, चैंबर ऑफ़ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज़, मणीमाजरा व्यापार मंडल, हिम एकता वेलफेयर महासंघ ने भी श्री संजय टंडन को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ तथा गुरुद्वारा सेक्टर 44 ए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री प्रवीन नारंग जी (बिट्टू) ने श्री संजय टंडन जी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।